13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kurhani By Election Result 2022: कुढ़नी में भाजपा की जीत, कांटे की टक्कर में हारा जदयू

Kurhani By Election Result 2022: बिहार में कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना बंद हो गयी. सभी राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है. कांटे की टक्कर के बीच जदयू प्रत्याशी हार गये.

कुढ़नी में भाजपा की जीत

Kurhani By Election Result 2022: बिहार में कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू थी. सभी राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है. कांटे की टक्कर के बीच जदयू प्रत्याशी हार गये. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. बीजेपी के केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3645 वोटों से मात दी है. हालांकि, औपचारिक ऐलान बाकी है.

Kurhani Election Results Update: 21वें राउंड की काउंटिंग के नतीजे

BJP- 70789

JDU- 69022

VIP- 8849

AIMIM- 3072

NOTA- 4079

BJP 1767 वोटों से आगे

Kurhani Election Results Update: भाजपा अब 1767 वोटों से आगे

कुढ़नी में कांटे के मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार के बढ़त बनाए जाने के बाद बीजेपी का जोश हाई हो गया है. केदार गुप्ता जैसे ही 21वें राउंड में जेडीयू के मनोज कुशवाहा से आगे निकले, बीजेपी कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. भाजपा को 21वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद कुल 70789 वोट मिले है. जबकि जदयू प्रत्याशी को 69022 मिले है. भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता 1767 वोट से आगे चल रहे है.

Kurhani Election Results Update: 20वें राउंड की काउंटिंग पूरी

भाजपा- 66772

जदयू- 65621

20वें राउंड के बाद जदयू पीछे, भाजपा अब 1151 वोटों से आगे

Kurhani Election Results Update: 19वें राउंड की काउंटिंग पूरी

भाजपा- 63489

जदयू- 63433

19 राउंड के बाद जदयू पीछे, भाजपा अब 56 वोटों से आगे

Kurhani Election Results Update: 18वें राउंड की काउंटिंग पूरी

जदयू – 61564

भाजपा- 59087

18 राउंड के बाद जदयू 2477 वोटों से आगे

Kurhani Election Results Update: 17वें राउंड की काउंटिंग पूरी

जदयू- 58536

भाजपा- 56352

17वें राउंड के बाद जदयू 2184 वोटों से आगे है.

Kurhani Election Results Update: 16वें राउंड की काउंटिंग पूरी

भाजपा- 53532

जदयू- 54675

16वें राउंड के बाद जदयू 1143 वोटों से आगे है.

Also Read: कुढ़नी में AIMIM से आगे निकाला NOTA, JDU और BJP में कांटे की टक्कर, जानें VIP का हाल कुढ़नी में जेडीयू की बढ़त बरकरार

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार जेडीयू के मनोज कुशवाहा की बढ़त बरकरार है. बीजेपी के केदार गुप्ता 1651 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Kurhani Election Results Update: 15वें राउंड की काउंटिंग पूरी

जदयू- 52302

भाजपा- 50611

VIP- 5529

Aimim- 2295

NOTA- 2908

15वें राउंड के बाद जदयू 1691वोटों से आगे है.

Kurhani Election Results Update: जदयू आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. JDU प्रत्याशी मनोज कुशवाहा की बढत बरकरार है. जेडीयू 1225 वोट से आगे चल रही है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है.

Kurhani Election Results Update: जेडीयू 1225 वोट से आगे, अंतर घटा

कुढ़नी उपचुनाव के रोचक मुकाबले में जेडीयू उम्मीदवार 1225 वोटों से आगे हैं. बीजेपी पीछे हैं. हालांकि, वोटों का अंतर घट रहा है. 15वें राउंड की गिनती जारी है.

Kurhani Election Results Update: 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी

भाजपा- 47810

जदयू- 49435

14वें राउंड के बाद जदयू 1625 वोटों से आगे है.

Kurhani Election Results Update: 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी

भाजपा- 44809

जदयू- 46034

VIP- 4280

13वें राउंड के बाद जदयू 1225 वोटों से आगे

Undefined
Kurhani by election result 2022: कुढ़नी में भाजपा की जीत, कांटे की टक्कर में हारा जदयू 3
Kurhani Election Results Update: 13वें राउंड की काउंटिंग जारी

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला रोचक होता जा रहा है. आखिरी राउंड तक टक्कर जारी रहेगी. फिलहाल 12वें राउंड तक वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. 13वें राउंड की काउंटिंग जारी है. आखिरी राउंड तक ही स्थिति साफ हो पाएगी.

Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में 12 राउंड की गिनती पूरी

BJP- 41860

JDU- 43412

VIP- 3573

AIMIM- 2131

NOTA- 2430

जदूयू 1552 वोटों से आगे

 12वें राउंड में भी जेडीयू आगे, बीजेपी पीछे

12वें राउंड तक वोटों की गिनती पूरी. अब तक के मिले कुल मत

BJP- 41860

JDU- 43412

फिलहाल BJP पीछे चल रही है. अब JDU 1552 वोट से आगे है.

Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में जदयू आगे

कुढ़नी में 11वें राउंड के वोटों की गिनती हो पूरी हो चुकी है. जेडीयू के मनोज कुशवाहा 1176 वोटों से आगे है. वहीं बीजेपी के केदार गुप्ता पीछे हैं. हालांकि वोटों का अंतर लगातार घटता जा रहा है.

11वें राउंड की गिनती में में मिले कुल मत

BJP- 39265

JDU- 40441

VIP- 3375

AIMIM- 1770

NOTA – 2268

Kurhani Election Results Update: 11वें राउंड में भी जेडीयू आगे, बीजेपी पीछे

कुढ़नी विधान सभा सीट पर 11वें राउंड के वोटों की गिनती हो पूरी हो चुकी है. जेडीयू फिलहाल 1176 वोटों से आगे चल रही है. जबकि बीजेपी पीछे हैं.

VIP और ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवारों पर भी सबकी नजर

कुढ़नी में भाजपा और जदयू के बीच रोचक मुकाबला दिख रहा है. कभी बीजेपी आगे तो कभी जदयू आगे चल रही है. वहीं VIP और ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवारों पर भी सबकी नजर टिकी हुई है. VIP के उम्मीदवार निलाभ कुमार तीसरे पर हैं. वहीं एआइएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तजा भी मैदान में हैं. अल्पसंख्यक वोट पर ही उनकी नजर है.

कुढ़नी में जेडीयू 1802 वोटों से आगे

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. 9वें राउंड तक वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. जेडीयू 1802 वोटों से आगे है. JDU को 34 हजार और BJP को 32 हजार 198 वोट मिले है.

Kurhani Election Results: कुढ़नी में जेडीयू फिर आगे, बीजेपी हुई पीछे

कुढ़नी में उपचुनाव का मुकाबला फिर से रोचक हो गया है. 9वें राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गयी. जेडीयू फिर पहले नंबर पर पहुंच गई. जेडीयू के मनोज कुशवाहा 1800 वोटों से आगे हो गए. वहीं बीजेपी के केदार गुप्ता नीचे खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गए.

Kurhani Election Results: बीजेपी का दावा- 20 हजार वोट से होगी जीत

कुढ़नी में जारी मतगणना के बीच बीजेपी ने बड़ी जीत का दावा किया है. मुजफ्फरपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुढ़नी में बीजेपी 15 से 20 हजार वोटों से जीतेगी.

Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में आठवें राउंड में भी बीजेपी आगे

कुढ़नी में आठ राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गयी. बीजेपी अभी भी आगे चल रही है. बीजेपी के केदार गुप्ता को 30 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं, जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 27 हजार से अधिक वोट मिला है.

Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में सात राउंड की गिनती पूरी

BJP- 26948

JDU- 23312

VIP- 1610

AIMIM- 1472

NOTA- 1404

Kurhani Election Results Update: 7वें राउंड में बीजेपी की भारी बढ़त

कुढ़नी उपचुनाव में सातवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी ने जेडीयू पर 3636 वोटों से बढ़त बना ली है. बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता को 26,948 वोट मिले हैं. वहीं, जेडीयू के मनोज कुशवाहा 23,312 वोट हासिल कर पाए हैं.

Kurhani Election Results Update: वीआईपी और AIMIM ने पार किया हजार का आंकड़ा

कुढ़नी विधानसभा सीट पर जारी वोटों की गिनती छह राउंड पूरी हो चुकी है. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. VIP के नीलाभ कुमार 1177 वोट हासिल करके तीसरे नंबर पर हैं. वहीं AIMIM के मुर्तजा अंसारी 1169 वोटों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में छह राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी आगे, जेडीयू दूसरे नंबर पर
  • BJP- 22587

  • JDU- 20521

  • VIP- 1177

  • AIMIM- 1169

  • 2066 वोटों से बीजेपी आगे

Undefined
Kurhani by election result 2022: कुढ़नी में भाजपा की जीत, कांटे की टक्कर में हारा जदयू 4
Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में बीजेपी फिर 2000 वोटों से आगे, जेडीयू पीछे

कुढ़नी में छह राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी फिर 2000 वोटों से आगे निकल गयी. बीजेपी के केदार गुप्ता एक बार फिर बढ़त बना ली है. जेडीयू के मनोज कुशवाहा एक बार नीचे खिसक कर फिर दूसरे नंबर पर पहुंच गए.

Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में खेल पलटा, पांच राउंड के बाद जेडीयू आगे

कुढ़नी उपचुनाव के पांचवे राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के मनोज कुशवाहा 682 वोटों से आगे हो गए हैं. अब बीजेपी के केदार गुप्ता दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. हालांकि, वोटों का अंतर अभी कम है. चार राउंड की गिनती तक बीजेपी आगे चल रही थी

Kurhani Election Results Update: अभी तक हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए मुकेश सहनी की पार्टी

मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार भी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन अभी तक हजार का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी चौथे नंबर पर चल रहे हैं.

Kurhani Election Results Update: चार राउंड की गिनती के बाद कुढ़नी सीट का हाल

BJP- 15493

JDU- 14552

VIP- 708

AIMIM- 736

NOTA – 845

Kurhani Election Results Update: बीजेपी 941 वोटों से आगे

कुढ़नी में बीजेपी-जेडीयू के बीच वोटों का अंतर कम होता जा रहा है. चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी महज 941 वोटों से जेडीयू से आगे है.

Kurhani Election Results Update: तीसरे राउंड में बीजेपी आगे

कुढ़नी उपचुनाव रिजल्ट अपडेट

  • BJP – 11845

  • JDU – 10628

  • VIP -578

  • AIMIM-540

Kurhani Election Results Update: पहले राउंड में बीजेपी दो हजार वोट से आगे

कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम दोपहर तक सबके सामने आ जाएगा. पहले राउंड में बीजेपी आगे चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी फिलहाल दो हजार वोट से आगे चल रही है.

Kurhani Election Results Update: कुढ़नी में बीजेपी आगे

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. पहले राउंड में बीजेपी आगे चल रही है.

Kurhani Election Results Update: दोपहर तक आएगा परिणाम

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम दोपहर तक सबके सामने आने की पूरी उम्मीद है. दरअसल सुबह 8 बजे से मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में वोटों को गिनती शुरू हो गयी है. इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. कुछ ही देर में रुझान मिलने लगेंगे.

Kurhani Election Results Update: कुढ़नी विधानसभा में ईवीएम के पहले राउंड की गिनती शुरू

कुढ़नी विधानसभा में ईवीएम के पहले राउंड की गिनती शुरू हो गयी है. मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है. कुछ ही देर में रुझान सामने आने शुरू हो जाएंगे.

Kurhani Election Results Update: ट्रैफिक रहेगी बाधित

मतगणना को लेकर अघोरिया बाजार, कच्ची- पक्की व रामदयालु की ओर ट्रैफिक बाधित रहेगी. बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है. पब्लिक वाहन अघोरिया बाजार से रामदयालु नगर की ओर से प्रवेश नहीं करेगा.

Kurhani Election Results Update: दोपहर के बाद आयेगा परिणाम

कुढ़नी विधानसभा में हुए उपचुनाव में 3 लाख 11 हजार 728 वोटरों में से 57.9 प्रतिशत वोटर अपने मत का प्रयोग किया था. आज सुबह 8 बजे से मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में वोटों को गिनती शुरू है. मतगणना को काउंटिंग सेंटर पर विशेष तैयारी की गयी है. उम्मीद है कि दोपहर के बाद इस चुनाव के परिणाम सबके सामने आ जाएंगे.

Kurhani Election Results Update: मुकेश सहनी ने बनवाया 2 क्विंटल लड्डू

मुकेश सहनी ने कुढ़नी विधानसभा सीट पर जीत का दावा कर रहे है. जीत का जश्न मनाए जाने के लिए वीआईपी की ओर से 2 किलो लड्डू बनाया गया है.

Kurhani Election Results Update: वोटों की गिनती शुरू

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हुई है. मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Kurhani Election Results Update: 23 राउंड तक चलेगी मतगणना

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए कुछ ही देर में वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी. इस दौरान कुल 23 राउंड में मतगणना होगी. ऐसे में मतगणना केंद्र पर तमाम इंतजाम किए गए हैं. मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं.

Kurhani Election Results Update: तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 टेबल पर 23 राउंड में पूरी होगी. आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है.

Kurhani Election Results Update: आज सुबह आठ बजे से गिनती दोपहर तक परिणाम

पटना. कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना का काम गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा. परिणाम दोपहर तक मिलने की उम्मीद है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा में है. इसको लेकर सोमवार को मतदान कराया गया था. यहां पर मतदान करीब 58 फीसदी हुआ था, जो विधानसभा आम चुनाव 2020 की तुलना में छह फीसदी कम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें