20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bakrid 2022 : ईद उल अजहा के मौके पर लोगों में दिखा उत्साह, पटना के गांधी मैदान में अदा की गई नमाज

कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तक यह त्योहार अच्छे से नहीं मना पाने के बाद इस बार घर से लेकर इबादतगाहों में त्योहार की विशेष तैयारी है.

कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जोहा (Bakrid) रविवार को हर तरफ उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तक यह त्योहार अच्छे से नहीं मना पाने के बाद इस बार घर से लेकर इबादतगाहों में त्योहार की विशेष तैयारी है. दो साल बाद अकीदातमंदों ने आज रविवार को गांधी मैदान स्टेडियम में सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की है.

गांधी मैदान में अदा की गई नमाज 

पटना के गांधी मैदान स्टेडियम में सुबह 7.45 बजे नमाज अदा करने का समय रखा गया था. इस दौरान भारी संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग गांधी मैदान में पहुंचे थे, वहीं सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए थे. यहां गांधी मैदान में कुर्ता-पायजामा और टोपी-ईत्र आदि की दुकानों पर चहल-पहल देखने को मिली. छत्ता मस्जिद, जामा मस्जिद इत्यादि प्रमुख स्थानों पर सेवई की स्थायी और अस्थायी दुकानें पर खरीदारों की भारी भीड़ रही.

Also Read: Nalanda Open University में 31 अगस्त तक ले सकते हैं एडमिशन, महिलाओं के लिए 25 प्रतिशत की छूट
कोरोना के कारण लगी थी रोक 

गांधी मैदान में हर साल बकरीद और ईद की नमाज अदा करने की परंपरा रही है. लेकिन पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण इस पर रोक लगा दी गई थी. वहीं इस साल कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन की तरफ गांधी मैदान में एक बार फिर से नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें