18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2022: आज माता को राशि के अनुसार लगाएं भोग, घर में आएगी खुशहाली, सभी गंभीर रोगों से मिलेगी मुक्ति

Navratri 2022: आज नवरात्रि का पहला दिन है. आज से नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाएगी. इन 9 दिनों में मां की पूजा, व्रत और उपवास किए जाते है. इस दौरान जो लोग व्रत करने वाले है, उनको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Shardiya Navratri 2022: आश्विन मास के एकम तिथि से लेकर नवनी तक चलने वाला शारदीय नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो गया है. वर्ष में चार बार नवरात्रि आती है. लेकिन शारदीय नवरात्रि में पूजा करने से माता का विशेष कृपा बना रहता है. इन 9 दिनों में मां की पूजा, व्रत और उपवास किए जाते है. इस दौरान जो लोग व्रत करने वाले है, उनको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. देवी पुराण के अनुसार, देवी पूजा और व्रत-उपवास नियम के अनुसार ही करने चाहिए. वरना इनका फल नहीं मिल पाता है. पुराणों के अनुसार इन नौ दिनों में पूरे संयम से रहना चाहिए और इंद्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए. ऐसा करने से आध्यात्मिक शक्ति बढ़ जाती है. मां दुर्गा भी प्रसन्न होती हैं. देवी पूजन में माता का भोग लगाना उत्तम रहता है. भोग लगाते समय क्या भोग लगाये उसका भी जानकारी होना जरुरी है. ज्योतिष के अनुसार, माता को राशि के अनुसार भोग लगाने से सुख-समृद्धि बना रहेगा साथ ही माता का कृपा बनी रहेगी.

कर्क राशि- कर्क राशि वाले माता को शक्कर या मिश्री का भोग लगाये .पारिवारिक सुख तथा विधार्थियों के लिए विशेष लाभ मिलता है .

सिंह राशि- सिंह राशि वाले माता को पंचमेवा के साथ मुनाका का भोग लगाये. इससे शत्रुता दुर होगा साथ मनोरथ पूर्ण होगा . इस राशि पर माता का कृपा बनी रहेगी .

कन्या राशि- कन्या राशि वाले माता को काजू के साथ मुनाका का भोग लगाएं. सौभाग्य की प्राप्ति होगी.

तुला राशि- तुला राशि के लोग माता को दूध दे बना मिठाई का भोग लगाएं. घर के वास्तु दोष दुर होंगे साथ ही बिमारी से मुक्ति मिलेगी .

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले माता को लाल फुल के साथ केला का प्रसाद लगाये.पुत्र की उन्नति होता है .

धनु राशि- धनु राशि वाले लोग माता को कमल के पुष्प के साथ मुनाका का भोग लगाये नौकरी में जो बाधा बन रहा है वह दुर होगा .

मकर राशि- मकर राशि के लोग माता को माता को नारियल चढ़ाये .इससे पुत्र की उन्नति के साथ रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.

कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोग माता को चना के साथ आज गुड़ का भोग लगाएं.कुआरी कन्या के लिए विशेष लाभ होगा उनके विवाह में बाधा बना हुआ है वह दुर होगा.

मीन राशि- मीन राशि के लोग पानी के स्थान पर सरबत रखे साथ ही ऋतुफल का प्रसाद बनाये आपके भूमि भवन से से जुड़ा हुआ काम पूरा होगा. जिन लोगो के व्योपार हो रहा दिक्कत यह उपाय करे.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें