सपने में मां दुर्गा के दर्शन होना: नवरात्रि के दौरान सपने में मां दुर्गा के दर्शन होना शुभ माना जाता है. सपने में दुर्गा मां को देखने का मतलब आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होने वाला है. लेकिन इस बात का भी ध्यान देना जरुरी होता है कि मां दुर्गा ने आपको किस रूप में दर्शन दिए हैं.
लाल जोड़े में मुस्कुराती हुई मां दुर्गा: अगर आप सपने में मां दुर्गा को लाल वस्त्र में मुस्कुराती हुई मुद्रा में देखते हैं, तो यह अत्यंत शुभ है. इसका मतलब आपके जीवन में शुभ परिवर्तन होने वाले हैं. ये परिवर्तन आपकी निजी जिंदगी से लेकर व्यवसाय तक में हो सकते हैं.
शेर पर सवार मां दुर्गा: सपने में मां दुर्गा को शेर पर सवार देखना बेहद शुभ होता है. इसका मतलब आपके जीवन की समस्याओं का अंत होगा. वहीं अगर आप मां दुर्गा के शेर को क्रोधित मुद्रा में और दहाड़ते हुए देखते हैं तो इसे आने वाली समस्याओं का संकेत माना जाता है.
मां दुर्गा को क्रोधित देखना: सपने में मां दुर्गा को क्रोधित मुद्रा में देखा है तो यह स्वप्न शुभ नहीं माना जाता है. इसका मतलब आप कुछ गलती कर रहे हैं. ऐसा सपना दिखाई देने पर आपको अपने व्यवहार व कार्य पर ध्यान देना चाहिए.