पटना. एक अगस्त को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) ऑफलाइन मोड में होगा. इस बार उम्र को लेकर स्टूडेंट्स में भ्रम हैं. नीट-2020 में उम्र सीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं थी. इस बार उम्र सीमा 25 वर्ष होने पर परीक्षार्थियों में संशय की स्थिति है.
हालांकि एक्सपर्ट बताते हैं कि एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. अभी इसका फैसला नहीं आया है.
इस कारण नीट-2020 के आधार पर ही नीट-2021 का आयोजन किया जायेगा. गोल संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि अधिकतम उम्र सीमा को लेकर कोर्ट का फैसला अब तक नहीं आया है. इस कारण नीट-2021 में भी अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं होगी.
वहीं, रंजय सिंह ने बताया कि नीट-2021 में भी अधिकतम उम्र सीमा का कोई जिक्र नहीं रहेगा. 12वीं परीक्षा पास या 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इसमें शामिल हो सकते हैं. वहीं, इन्वेंटर्स एडुकेयर के राजेश रंजन ने कहा कि नीट को लेकर अधिकतम उम्र सीमा इस बार भी तय नहीं होगी. कोर्ट में मामला अभी चल रहा है. इस कारण 25 वर्ष से ऊपर वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
बिहार में एमबीबीएस और बीडीएस की 1330 सीटें हैं. 200 सीटें ऑल इंडिया कोटे के तहत हैं. 30 सीटें केंद्रीय नॉमिनेडेट और स्टेट कोटे की 1100 यानी 85 प्रतिशत सीटें हैं. राज्य कोटे की 1100 सीटों में 30 सीटें डेंटल और 1070 सीटें एमबीबीएस की हैं.
-
पटना मेडिकल कॉलेज 200
-
नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना 150
-
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना 120
-
वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी 120
-
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर 120
-
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर 120
-
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,बेतिया 120
-
दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहेरियासराय 120
-
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया 120
-
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मधेपुरा 100
-
पटना डेंटल कॉलेज, पटना 40
Posted by Ashish Jha