पटना. एनटीए ने नीट यूजी-2021 का रिजल्ट सोमवार देर शाम जारी कर दिया. लेकिन, नीट ने ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई नोटिस जारी नहीं किया. एनटीए ने अभ्यर्थियों के इमेल पर स्कोर कार्ड भेजे हैं. neet.nta.nic.in पर 11 बजे के बाद रिजल्ट का लिंक जारी किया गया. साथ ही फाइनल आंसर की रात 11 बजे करीब जारी की गयी.
मधुबनी के जेया बेलाल स्टेट टॉपर हुए हैं. उन्हें 720 में 715 अंक मिले हैं. इनका ऑल इंडिया रैंक 19 है. दर्श कैस्तुब को 50वां रैंक (706 अंक) व रमण बालाजी को 103 रैंक (705 अंक) प्राप्त हुआ है.
12 सितंबर को हुए नीट-2021 में 15.44 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें 8.70 लाख सफल हुए हैं. इनमें 4.94 से अधिक छात्राएं व 3.75 छात्र के साथ आठ ट्रांसजेंडर शामिल हैं. ओबीसी के 3.96 लाख, एससी के 1.14, एसटी के 40 हजार, सामान्य के 2.39 लाख व इडब्ल्यूएस के 79 हजार स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.
Posted by: Radheshyam Kushwaha