19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कई शहरों में शुरू होगी विमान सेवा, पूर्णिया समेत इन शहरों के हवाई अड्डों का होगा विकास, जानें सरकार की तैयारी

बिहार में हवाई सेवा करने वाले लोगों को अब सरकार नयी सुविधा देने की तैयारी में है. सरकार सूबे में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम तेजी से कर रही है. बिहार में हवाई यात्रा करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी पुष्टि हाल में जारी हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी की गई है. जिसे देखते हुए प्रदेश में सरकार ने इस तरफ अपना काम तेज कर दिया है.

बिहार में हवाई सेवा करने वाले लोगों को अब सरकार नयी सुविधा देने की तैयारी में है. सरकार सूबे में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम तेजी से कर रही है. बिहार में हवाई यात्रा करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी पुष्टि हाल में जारी हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी की गई है. जिसे देखते हुए प्रदेश में सरकार ने इस तरफ अपना काम तेज कर दिया है.

केंद्र सरकार ने पटना के बाद दरभंगा में एयरपोर्ट की सौगात दी. जिसके बाद बिहार में अब पटना और दरभंगा दोनों एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए विमान सेवा चालू है. वहीं अब आने वाले एक से दो साल के अंदर बिहार के विभिन्न शहरों से भी अब हवाई उड़ान संभव हो सकेंगी, सूबे की सरकार इसकी तैयारी में है.

दरभंगा के बाद अब सबसे पहले पूर्णिया से उड़ान सेवा शुरू हो सकती है. सरकार यहां अपनी पूरी तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए पूर्णिया हवाई अड्डे के आसपास 50 एकड़ जमीन का मुआवजा देने के लिए सरकार ने 20.25 करोड़ रुपये मुहैया करा दिए हैं. वहीं सिविल सैन्य हवाई अड्डे पर सिविल इंक्वलेब के निर्माण एवं यात्री विमानों के उड़ान के लिए सरकार तैयारी में है. भारतीय प्राधिकरण को कुल 108 एकड़ जमीन कर दी गई है.

Also Read: Bihar Budget 2021 Expert View: पांच सालों में बीस लाख रोजगार देना बड़ी उपलब्धि

वहीं सरकार राज्य के कई पुराने हवाई अड्डों का भी मरम्मत कार्य शुरू करा चुकी है ताकि सूदूर क्षेत्रों में विमानों के आवागमन की सेवा मुहैया हो सके. इसके लिए राजकीय हवाई अड्डों का पक्कीकरण और चाहरदिवारी का निर्माण भी कराया जा रहा है. साथ ही सरकार ने एक कॉकपिट विमान खरीदने की तैयारी में भी है. सरकार ने इन कामों के लिए बजट में 441.18 करोड़ की स्वीकृति भी दे दी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें