पटना : बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले बढ़ कर 65 हो गये हैं. जबकि, इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बेगूसराय में कोरोना संक्रमण का जो एक नया मामला सामने आया है, उसके बारे में खोजबीन की जा रही है.
Also Read: बिहार में COVID-19 जांच की संख्या ‘बेहद कम’, सरकार ‘आग के खुद बुझने’ की कर रही उम्मीद : तेजस्वी
बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में सात, बेगुसराय में छह, पटना एवं गया में पांच-पांच, गोपालगंज में तीन, नालंदा एवं नवादा में दो-दो तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया हैं. गौरतलब है कि ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
मालूम हो कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की मौत इलाज के दौरान 21 मार्च को पटना एम्स में हो गयी थी. कतर से लौटे कोरोना मरीज के संपर्क में 64 व्यक्ति आये थे. इनमें से 55 लोगों के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे. इनमें से 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बिहार में अब तक 7199 कोरोना संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं, कोरोना संक्रमित 26 मरीज ठीक हो गये हैं.
जानकारी के मुताबिक, बिहार में 13 अप्रैल को सुबह दस बजे तक पटना स्थित आरएमआरआई में 5295 लोगों की जांच की गयी. वहीं, आईजीआईएमएस में 1205, पीएमसीएच में 324 और दरभंगा के डीएमसीएच में 375 मरीजों की जांच की गयी. इनमें पिछले 24 घंटे में कुल 504 लोगों की जांच की गयी. आरएमआरआई में 292, आईजीआईएमएस में 101, दरभंगा के डीएमसीएच में 71 और पीएमसीएच में 40 मरीजों की जांच की गयी. राज्य में अब तक मिले मरीजों में आरएमआरआई में 52 और आईजीआईएमएस में कुल 13 मरीजों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है.
कोरोना वायरस के प्रकोप में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति लगातार निगरानी कर रही है. साथ ही प्राप्त सूचनाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. कोरोना महामारी को लेकर आप बिहार सरकार के टॉल फ्री नंबर 104 या आधिकारिक वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पर जुड़ कर अधिक जानकारी ले सकते हैं.