23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की एसडीओ होंगी IAS गुंजन सिंह, मसोढ़ी व पालीगंज समेत 32 अनुमंडलों में नए SDO

मंगलवार को 32 एसडीओ का तबादला किया गया. जिससे अब 2020 बैच की आइएएस अधिकारी गुंजन सिंह होंगी पटना सिटी की एसडीओ, बीएएस की प्रीति कुमारी मसौढ़ी और जेपी यादव बनाये गये पालीगंज के एसडीओ.

बिहार में मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 64 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें 32 एसडीओ और 32 अन्य अधिकारी हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें पदास्थापन की प्रतीक्षा में रहीं 2020 बैच की आइएएस अधिकारी गुंजन सिंह को पटना सिटी एसडीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है, जबकि डिहरी ऑन सोन की एसडीओ चंद्रिमा अत्री का तबादला दरभंगा किया गया है.

वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और संप्रति डीसीएलआर के पद पर तैनात प्रीति कुमारी को मसौढ़ी और जयचंद्र यादव को पालीगंज का एसडीओ बनाया गया है. इसी तरह राजीव रौशन को अरवल का एसडीओ बनाया गया है, जबकि मुकेश कुमार को ओएसडी, जीएडी, पटना का पदभार दिया गया है. इंद्रवीर कुमार समाज कल्याण विभाग के ओएसडी बनाये गये हैं. सत्य प्रकाश शर्मा और विनय कुमार बीपीएससी के संयुक्त सचिव बनाये गये हैं.

अमित कुमार को उपसचिव तकनीकी सेवा आयोग, मनन राम को उपसचिव, एससी-एसटी कल्याण विभाग, मिन्टी हर्षिता को ओएसडी,पथ निर्माण निगम, पुण्या तरूको ओएसडी, कला संस्कृति विभाग, किशोर कुमार को उपसचिव, पंचायती राज विभाग, संदीप कुमार और राकेश कुमार को एसडीसी, पटना, नंद किशोर साह को संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया है.

तीन आइपीएस व बिहार पुलिस सेवा के 30 अफसर बनाये गये एसडीपीओ व डीएसपी

राज्य सरकार ने तीन आइपीएस और बिहार पुलिस सेवा के 30 अधिकारियों को डीएसपी व एसडीपीओ के रूप में तैनाती की है. आइपीएस अधिकारियों में अररिया के एसडीपीओ शुभांक मिश्रा को डेहरी, रक्सौल के एसडीपीओ चंद्रप्रकाश को आरा सदर और डुमरांव के एसडीपीओ राज को मोतिहारी सदर का एसडीपीओ बनाया गया है. इसके साथ ही एसटीएफ के डीएसपी सियाराम यादव को फतुहा का एसडीपीओ, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी राजीव कुमार सिंह को जहानाबाद का एसडीपीओ, जहानाबाद के एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय को इआरएसएस बिहार का डीएसपी, संजय कुमार सिंह को आइजी ट्रैफिक कार्यालय में डीएसपी, महुआ की एसडीपीओ पूनम केशरी को इआरएसएस में डीएसपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें