एनआइटी पटना का नया सत्र जुलाई से पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में शुरू करने की तैयारी है. एनआइटी के डायरेक्टर प्रो पीके जैन ने बताया कि अब हम पूरी तरह ऑफलाइन मोड में आ चुके हैं. फिलहाल प्रथम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं. हमारी कोशिश है कि जुलाई महीने से नये बैच का सत्र पूरी तरह से नियमित हो जाये. उन्होंने बताया कि एनआइटी पटना के नये कैंपस में कई सुविधाएं होंगी. सबसे खास होगी इसकी बिल्डिंग और साथ ही विद्यार्थियों, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए रहने की व्यवस्था के अलावा नये कैंपस में पीएचडी के अथ्यार्थियों के लिए भी रहने की भी व्यवस्था होगी.
इडबल्यूएस के लिए 700 छात्रों की कैपासिटी का छात्रावास बनाया जायेगा. नये कैंपस में एक एडमिन ब्लॉक, लेक्चर थिएटर, लाइब्रेरी, डाटा सेंटर, छात्रावास, ट्रांजिट हाउस, हेल्थ सेंटर, प्लेग्राउंड, सीईटी के अंतर्गत रहने की व्यवस्था और रेसिडेंशियल क्वार्टर भी रहेगा. प्लेसमेंट का रिकॉर्ड : डायरेक्टर प्रो. पीके जैन ने बताया कि प्लेसमेंट में हमने रिकॉर्ड स्थापित किया है. साल 2021 में कुल 140 कंपनियां, वर्ष 2020 में करीब 50-60 कंपनियां आई थी. 2020 में एनुअल एवरेज पैकेज 8.9 लाख था वो अब 12.9 लाख हो गया है.
Also Read: बिहार में नौकरी ढूढ़ने वालों के लिए सुनहरा अवसर, राज्य में लगेंगे चिप्स, स्नैक्स और मसाला के चार उद्योग
पटना. जेडी वीमेंस कॉलेज में स्नातक पार्ट 1 (सत्र 2021-24), पार्ट टू (सत्र 2020-23) और पार्ट थ्री(सत्र 2019-22) की छात्राएं 12 जून तक शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकती हैं. परीक्षा फॉर्म के साथ छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म, परीक्षा शुल्क रसीद, तीन साल की नामांकन रसीद और आरक्षित छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र 15 जून तक जमा कर देना होगा. अगर छात्राएं इसमें चूक जाती हैं, तो उन्हें परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा. Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE