काफी सालों के बाद क्रिसमस और नया साल दोनों ही रविवार को है. इसलिए इन दोनों दिन जू से लेकर पार्कों में विजिटर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. इस बार भी शहर के पार्कों और पटना जू में टिकट के दाम आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होंगे. साथ ही एडवांस बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी. पिकनिक के लिए लोग पार्कों में बनाये हुए खाना ले जा सकते हैं और वहां की साफ-सफाई का खास ख्याल रखना होगा. लोगों की मॉनिटरिंग के लिए स्टॉफ लगातार ऑन ड्यूटी होंगे. साथ ही सीसीटीवी से भी नजर रखी जायेगी.
जू में 25 से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
पटना जू में एक जनवरी को लेकर 25 दिसंबर से एडवांस बुकिंग शुरू हो जायेगी. लोग एडवांस बुकिंग जू के गेट नंबर 1 और 2 पर कर सकेंगे. इसके अलावा इस दिन टिकट के लिए एक्सट्रा काउंटर भी खोला जायेगा. नये साल पर टिकट के दाम व्यस्क के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये रखा गया है. सामान्य दिनों में व्यस्क के लिए 30 रुपये और बच्चे के लिए 10 रुपये के टिकट होते हैं. जू में कोई भी ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जायेगी. एक जनवरी को आरएफआइडी कार्ड (पास) से भी लोग प्रवेश नहीं कर पायेंगे. एक जनवरी को विजिटर्स सिर्फ शाकाहारी खाना ला सकते हैं. वहीं, पॉलिथिन और प्लास्टिक की बोतलों पर रोक है.
एक जनवरी को इको पार्क में सात काउंटर एक्सट्रा होंगे
इको पार्क में नये साल के लिए 26 दिसंबर से एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो जायेगी. एक जनवरी को सात अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये जायेंगे. पार्क में पहले से तीन काउंटर है. इस तरह एक जनवरी को कुल 10 काउंटर होंगे. सिर्फ इस दिन के लिए टिकट की कीमत बच्चों के लिए 25 रुपये और वयस्कों के लिए 50 रुपये होगी. रविवार होने से इस बार यहां 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. 2019 में 43,000 लोग यहां नया साल मनाने आये थे.
Also Read: Bihar Tourism : पटना में पर्यटकों के घूमने के लिए हैं कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें
एक जनवरी को टिकट की कीमत अधिक होगी
-
जू/पार्क-बच्चा-वयस्क
-
पटना जू-50-100
-
इको पार्क-25-50
-
एसके पुरी पार्क-10-25
-
शिवाजी पार्क-10-20
-
अमृत पार्क-10-20
-
नवीन सिन्हा स्मृति पार्क-05-10
-
पुनाईचक पार्क–05-10
-
वीर कुवंर सिंह आजादी पार्क-10-25