23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2022: पटना में अगले 3 दिनों तक रहेगी विशेष पाबंदी, जानिये किन जगहों पर लागू रहेगा धारा 144

नया साल 2022 के जश्न पर पाबंदी लगाने के लिए पटना जिला प्रशासन तीन दिनों तक कई जगहों पर धारा 144 लागू करने जा रही है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना ने तेजी से पांव पसारना शुरू किया तो अब सरकार भी अलर्ट हो गयी है. नये साल में जश्न के लिए लोगों के जुटान को रोकने के लिए पार्कों में एंट्री पर रोक लगा दी गयी है. पटना के पार्कों में कल यानी शुक्रवार से तीन दिनों तक धारा 144 लागू रहेगा. सूबे के सभी पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा.

कोरोना के खतरे को देखते हुए बिहार के सभी पार्कों और उद्यान को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है. शुक्रवार से ये पाबंदी लागू हो जाएगी. गृह विभाग के आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या और नये साल में होने वाले आयोजनों और सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.

पाबंदियों को सख्ती से लागू कराने के लिए पटना जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पटना में पिकनिक और जश्न के लिए लोगों की भीड़ अधिक होती है. इसकी संभावना को देखते हुए अब सख्ती भी कड़ी की जाएगी. राजधानी के सभी पार्कों में तीन दिनों के लिए निषेधाज्ञा लागू है. पटना डीएम ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक धारा 144 लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है.

Also Read: भारत की हार के बाद इस खिलाड़ी को आ गया था बुखार, टीम में चयन से खुश पिता ने साझा की दिल छू लेने वाली स्टोरी

पटना में किसी भी तरह के आयोजन के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य होगी. गंगा में नाव के परिचालन पर भी तीन दिनों तक रोक लगायी गयी है. शहर के संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, कुम्हरार पार्क, बुद्ध स्मृति पार्क, गांधी मैदान, वीर कुंवर सिंह पार्क, गोलघर प्रांगण आदि जगहों पर एंट्री से रोक रहेगी. पूरे प्रदेश में अभी अनलॉक-11 के गाइडलाइन्स लागू हैं. सभी प्रकार के आयोजनों में इसका पालन सख्ती से किया जाना अनिवार्य है. मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें