6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SDPI और PFI कनेक्शन से जुड़े लोगों के घर NIA की दस्तक, जानें पटना में किसके घर चल रही छापेमारी

NIA ने एसडीपीआई और पीएफआई कनेक्शन मामले में फुलवारीशरीफ के गोणपूरा स्थित घरों में छापेमारी की है. इस दफा NIA ने फुलवारी शरीफ के गोणपुरा में रहने वाले मोहम्मद अमीन एवं मोहम्मद खलीकुर्रजमा के घरों पर छापेमारी की है.

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में गुरुवार की सुबह करीब सात बजे से देश विरोधी गतिविधियों के मामले में एसडीपीआई और पीएफआई के कनेक्शन से जुड़े लोगों के घर एनआईए की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. एक बार फिर NIA ने एसडीपीआई और पीएफआई कनेक्शन मामले में फुलवारीशरीफ के गोणपूरा स्थित घरों में छापेमारी की है. इस दफा NIA ने फुलवारी शरीफ के गोणपुरा में रहने वाले मोहम्मद अमीन एवं मोहम्मद खलीकुर्रजमा के घरों पर छापेमारी की है. छापेमारी में एनआईए को क्या मिला इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक फुलवारी शरीफ में सिमी संगठन से जुड़े लोगों की कुंडली भी एनआईए की टीम खंगाल रही है.

दरअसल , एसडीपीआई और पीएफआई से जुड़े नामजद दो अभियुक्तों के घरों पर एनआईए की टीम धमक पड़ी . पटना में एनआईए की छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ एनआईए के अधिकारियों की टीम लगी हुई है. राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित गोंणपुरा पंचायत में दो घरों में एनआईए की छापेमारी हुई. मोहम्मद अमीन एवं मोहम्मद खलीकुर्रजमा गोन पूरा के ही रहने वाले हैं. मोहम्मद अमीन एक B.ed कॉलेज में क्लर्क का काम करते हैं जबकि खलीकुर्जमा जमीन के कारोबार एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. इन दोनों के खिलाफ पीएफआई एसडीपीआई के मामले में फुलवारी शरीफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज है . बता दें कि इस पूरे मामले में फुलवारी शरीफ में 26 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है.

गुरुवार सुबह से ही एनआईए की टीम गोणपूरा गांव में पहुंचे और छापेमारी करने लगी. गौरतलब हो कि कुछ माह पूर्व पटना के फुलवारी शरीफ में देश विरोधी गतिविधियां संचालित किए जाने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ था कि फुलवारी शरीफ से भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की एक मुहिम चल रही थी जो पूरे बिहार के कई जिलों में लोगों को जोड़ कर अपना काम गुपचुप तरीके से अंजाम देने में लगी हुई थी. एसडीपीआई और पीएफआई संगठन से जोड़ कर लोगों को गुमराह कर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करा लोगों को बुलाकर ट्रेनिंग के नाम पर फुलवारी शरीफ का नया टोला में कई बैठकें की गयी थी. इस मामले में सिमी से जुड़े अतहर प्रवेज झारखंड से रिटायर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जलालुद्दीन खां, अरमान मलिक समेत अन्य मामलों से जुड़े गजवा ए हिंद के व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

इस पूरे मामले के खुलासे में यह बात सामने आई थी कि नया टोला के रहने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जलालिद्दीन खान के मकान में ही पीएफआई (PFI) बार एसडीपीआई(SDPI) की ट्रेनिंग का कैंप चलाया जा रहा था. एनआईए के हाथ में इस पूरे मामले की जांच लेने के बाद से ही बिहार में सत्ता परिवर्तन तक हो गया. एसडीपीआई और पीएफआई संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ सोमवार से थाना में दर्ज FIR के मामले में बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद एनआईए (NIA) की छापेमारी क्या-क्या निकल कर सामने आता है और इसके क्या मायने निकाले जाएंगे .राजनीतिक रूप से भी इस छापेमारी से फुलवारी शरीफ में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें