14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से रहें सतर्क, पटना जिले में 24 घंटे में मिले नौ मरीज, जल्द हो सकती है मॉकड्रिल

बढ़ते कोरोना के कारण पटना जिले में शुक्रवार को चार हजार लोगों का कोविड संक्रमण के लिए जांच किया गया. तैयारी परखने के लिए जल्द ही मॉकड्रिल भी कराया जा सकता है. इसकी तैयारी शहर के संबंधित चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में की जा रही है.

पटना जिले में कोरोना के मरीज अब धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर जिले में 9 मरीज चिह्नित किये गये हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में तीन मरीज पाये गये हैं. पीएमसीएच में कुल 33 सैंपल जांच के लिए आये थे, जिनमें तीन मरीजों में पुष्टि हुई है. तीन में एक 28 साल का मरीज पटना का है, जबकि 30 साल का मरीज सीतामढ़ी व 55 साल का एक मरीज अररिया जिले का रहने वाला है.

97 बेड रिजर्व किये गये

पीएमसीएच में मिले मरीजों के अलावा छह मरीज पटना जिले के अलग-अलग कॉलोनी के रहने वाले हैं. डॉक्टरों के मुताबिक सभी मरीज स्वस्थ हैं और इनमें कोविड के हल्के लक्षण हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में अलर्ट है. फिलहाल कोरोना संक्रमितों के लिए पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में कुल 97 बेड रिजर्व किये गये हैं. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर इन दिनों 1500 से अधिक जांच हो रही है.

जल्द हो सकती है मॉकड्रिल

बढ़ते कोरोना के कारण पटना जिले में शुक्रवार को चार हजार लोगों का कोविड संक्रमण के लिए जांच किया गया. तैयारी परखने के लिए जल्द ही मॉकड्रिल भी कराया जा सकता है. इसकी तैयारी शहर के संबंधित चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में की जा रही है.

Also Read: बिहार में बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ा आग लगने का खतरा, पीड़ितों को 24 घंटे के अंदर मिलेगी सहायता
एडवाइजरी जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना और फ्लू के मामलों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें आम लोगों को कई सलाह दी गयी है. सरकार ने भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने के लिए कहा है. केंद्र ने कहा है कि छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. हाथों की स्वच्छता बनाये रखें. लोगों को हाथों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी गयी है. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करने के साथ ही लोगों से जांच को बढ़ावा देने की अपील की गयी है. साथ ही लक्षणों की जल्द जानकारी देने के लिए भी कहा गया है. सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर लोगों से मेल मिलाप से बचने की सलाह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें