17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर के सनातन समागम में शामिल होंगे नितिन गडकरी व आरिफ मोहम्मद खान, कई परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को आरा-बक्सर फोरलेन सड़क का उद्घाटन और रोहतास जिले में सोन नदी पर पंडुका पुल व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बक्सर लिंक का शिलान्यास करेंगे. इन तीनों परियोजनाओं की लागत करीब 2250 करोड़ रुपये है.

बक्सर के अहिरौली में चल रहे नौ दिवसीय सनातन संस्कृति समागम व संत सम्मेलन में सोमवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भाग लेंगे. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट ने बताया कि बक्सर में आयोजित विभागीय कार्यक्रम के बाद नितिन गडकरी दोपहर तीन बजे राम कर्म भूमि न्यास के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोपहर दो बजे न्यास के मंच पर मौजूद रहेंगे.

परियोजनाओं की लागत करीब 2250 करोड़ रुपये

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को आरा-बक्सर फोरलेन सड़क का उद्घाटन और रोहतास जिले में सोन नदी पर पंडुका पुल व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बक्सर लिंक का शिलान्यास करेंगे. इन तीनों परियोजनाओं की लागत करीब 2250 करोड़ रुपये है.

पुल का निर्माण 2024 तक पूरा होने की संभावना

सोन नदी पर बनने वाले पंडुका पुल (गढ़वा-रोहतास) की लागत करीब 144 करोड़ रुपये है. इसे बनाने वाली एजेंसी का चयन हो चुका है और इस पुल का निर्माण 2024 तक पूरा होने की संभावना है. इसके बनने से बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश के बीच बेहतर आवागमन हो सकेगा. पुल बनने से नौहट्टा और रोहतास प्रखंड से झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, सहित अन्य जिलों की दूरी करीब 150 किमी से सिमट कर करीब दो किमी रह जायेगी. साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जाने में भी समय की बचत होगी.

फोरलेन बक्सर लिंक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी

केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश के के पूर्वांचल में 618 करोड़ रुपए की लागत से 17 किमी लंबाई के ग्रीनफील्ड चार लेन बक्सर लिंक का शिलान्यास करेंगे. यह सड़क उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे को लखनऊ से बिहार तक जोड़ेगा. इसका काम भी इसी साल शुरू होने और 2024 तक इसके पूरा होने की संभावना है. इससे बिहार से लखनऊ होकर दिल्ली जाने-आने वालों को सुविधा और समय की बचत होगी.

उत्तर प्रदेश तक आवागमन की बेहतर सुविधा

आरा-बक्सर फोरलेन सड़क की लंबाई करीब 92 किमी है. यह सड़क पटना-भोजपुर-बक्सर फोरलेन परियोजना का हिस्सा है. इसकी कुल लंबाई करीब 125 किमी और लागत 1500 करोड़ थी. फिलहाल पटना-आरा सड़क परियोजना अधूरी है. यह पूरी परियोजना तीन चरणों में पूरी होनी थी. प्रथम चरण पटना से कोइलवर 33 किमी, दूसरा चरण कोइलवर से नया भोजपुर 44 किमी और तीसरा चरण नया भोजपुर से बक्सर करीब 48 किमी लंबाई में बननी थी. इस सड़क से पटना पश्चिम और दक्षिण बिहार सहित उत्तर प्रदेश तक लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

इनका शिलान्यास व उद्घाटन

  • पूर्वाह्न 11 बजे रोहतास जिले के पंडुका पुल का शिलान्यास.

  • एक बजे बक्सर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बक्सर लिंक सड़क का शिलान्यास और आरा-बक्सर सड़क का उद्घाटन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें