14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश मंत्रिमंडल में दिखेंगे नये चेहरे, RJD, JDU, कांग्रेस से मंत्री बनने वालों की संभावित सूची

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार का विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है. मंत्रिमंडल के गठन को लेकर विमर्श का दौर अब अंतिम चरण में है. मंत्रियों के लिस्ट पर संबंधित पार्टियों के आलाकमान की मुहर लगते ही शपथ ग्रहण की तिथि की भी घोषणा हो जायेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नये मंत्रिमंडल में पहली बार मंत्री बनने वाले नये चेहरे इस बार दिखेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही पूर्व की तरह गृह विभाग की जिम्मेवारी रहेगी. पहली बार मंत्री बनने वाले ये मंत्री तीन प्रमुख दल जदयू, राजद और कांग्रेस से हाेंगे. इनके शामिल होने से जिलों काे भी प्रतिनिधित्व मिलेगा.

15 अगस्त के बाद शपथ ग्रहण

मंत्रिमंडल के गठन को लेकर विमर्श का दौर अब अंतिम चरण में है. मंत्रियों के लिस्ट पर संबंधित पार्टियों के आलाकमान की मुहर लगते ही शपथ ग्रहण की तिथि की भी घोषणा हो जायेगी. यह तिथि 16 अगस्त संभावित है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संवाददाताओं से बातचीत में 15 अगस्त के बाद शपथ ग्रहण होने की बात कही थी.

नए चेहरे हो सकते हैं शामिल 

सूत्रों के अनुसार मंत्री की रेस में नये चेहरों में से राजद से सुनील कुमार सिंह, कुमार सर्वजीत, समीर महासेठ और रणविजय साहू शामिल हैं. वहीं कांग्रेस से नये चेहरे में राजेश कुमार राम मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. सुनील कुमार सिंह छपरा जिले के डुमरी बुजुर्ग के निवासी और विधान पार्षद हैं.

इसके साथ ही कुमार सर्वजीत बोधगया विधानसभा के विधायक हैं. मधुबनी नगर से राजद विधायक समीर महासेठ हैं. समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा से रणविजय साहू विधायक हैं. वहीं राजेश कुमार राम औरंगाबाद जिले के कुटुंबा विधानसभा से विधायक हैं. उन सभी के मंत्री बनने से उनके जिलों को प्रतिनिधित्व मिलेगा.

राजद से मंत्रियों की रेस में शामिल

तेजप्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक कुमार मेहता, ललित यादव, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, अनिल सहनी, चन्द्रशेखर, भाई वीरेन्द्र, भारत भूषण मंडल, शाहनवाज, समीर महासेठ, वीणा सिंह, रणविजय साहू, सुरेन्द्र राम, सुनील कुमार सिंह, बच्चा पांडेय और कार्तिक सिंह को अवसर मिल सकता है.

Also Read: BJP नेता सम्राट चौधरी ने गिनाए पांच नाम, कहा महागठबंधन सरकार में एक सीएम और पांच सुपर सीएम
जदयू कोटे से इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री

वहीं जदयू कोटे से बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमां खान, अशोक चौधरी को मंत्री बनाया जा सकता है.

कांग्रेस कोटे से संभावित मंत्री

डॉ मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और राजेश कुमार राम को मंत्री बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें