19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा, आज महादलित टोले में भी जाएंगे सीएम व डिप्टी सीएम

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पटना का गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया. यहां से सीएम नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव महादलित टोलों में जाएंगे. जहां बुजुर्ग झंडा फहराएंगे. जानिए पूरी जानकारी..

मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पटना का गांधी मैदान सज-धज कर तैयार दिखा. तिरंगा के रंग में मैदान को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया. समारोह में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, दर्शकों को बैठने की सुविधाएं आदि सभी तैयारियां की गयीं. सोमवार की शाम में प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने तैयारियों का निरीक्षण कर अंतिम रूप दिया था. समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए गांधी मैदान को चार जोन में बांट कर एडीएम स्तर के अधिकारी तैनात किये गये हैं. सीएम नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन के बाद परेड का निरीक्षण किया. डीजीपी आरएस भट्टी ने उन्हें परेड का निरीक्षण कराया.

60 महादलित टोलों में विशेष समारोह का आयोजन

मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर 60 महादलित टोलों में विशेष समारोह का आयोजन होगा. महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग झंडा फहरायेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है. सभी टोलों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीडीसी तनय सुल्तानिया भोला पासवान शास्त्री भवन महादलित बस्ती, सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार भंवर पोखर पार्क, एडीएम रमण कुमार सिन्हा उत्तरी मंदिरी धोबी टोला, अपर समाहर्ता नौशाद अहमद दक्षिणी मंदिर काठपुल, एडीएम आपूर्ति ब्रजेश कुमार पासी टोला, एडीएम सामान्य अमिताभ सिन्हा राजीव नगर रोड संख्या 19, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सहगदी मस्जिद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा आदर्श कॉलोनी यारपुर सहित अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अलग-अलग महादलित टोले में प्रतिनियुक्त रहेंगे. झंडोत्तोलन के बाद प्रतिनियुक्त अधिकारी संबोधन करेंगे.

51 अलग-अलग जगहों पर 87 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक पर विधि-व्यवस्था के लिए 51 अलग-अलग जगहों पर 87 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को मंगलवार को सुबह छह बजे ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना है. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गांधी मैदान में पहली बार दर्शकों की सुविधा के लिए वाटरप्रूफ शेड का निर्माण किया गया है. समारोह में सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन व विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रोटोकाॅल पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. भीड़ पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान के आसपास के भवनों को भी सजाया गया है.

परेड में शामिल होंगी 16 टुकड़ियां

परेड में 16 टुकड़ियां शामिल हुई हैं. इसमें सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ, बी सैप (पुरुष), बी सैप (महिला), जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), होमगार्ड शहरी, होमगार्ड ग्रामीण, एनसीसी (आर्मी) ब्वायज, एनसीसी (आर्मी) गर्ल्स, एनसीसी (नेवी), स्काउट एंड गाइड (ब्वायज),स्काउट एंड गाइड (गर्ल्स), श्वान दस्ता व फायर ब्रिगेड शामिल है. परेड का नेतृत्व एएसपी दीक्षा ने किया. सेकेंड इन कमांड सूबेदार मेजर मसयूर रहमान खां हैं.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस: गांधी मैदान से विधानसभा तक तिरंगी रौशनी, देखें पटना की मनमोहक तस्वीरें
अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था –

  • गेट संख्या एक से मुख्य अतिथियों का आगमन.

  • आम लोगों का गेट संख्या चार, छह व सात से प्रवेश.

  • रामगुलाम चौक के पास स्थित गेट संख्या 10 से विशिष्ट अतिथियों व अतिथियों का प्रवेश.

  • मीडिया का रिजर्व बैंक के सामने स्थित गेट संख्या नौ से प्रवेश.

13 विभागों की निकलेंगी झांकियां

  • पर्यटन निदेशालय- अमवामन झील तथा वाटर स्पोर्ट्स

  • महिला एवं बाल विकास निगम- वन स्टॉप सेंटर

  • मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- नशामुक्ति

  • कृषि निदेशालय- कृषि रोड मैप

  • उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान- बिहार में निवेश –

  • जीविका-जीविका दीदियों द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र

  • सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- बिहार के शैल चित्र एवं शैलाश्रय

  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्- चहक: तकनीक, गुणवत्ता और मनोरंजन का समागम

  • पशुपालन सूचना एवं प्रसार कार्यालय, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (पशुपालन)- वन हेल्थ, वन वर्ल्ड

  • नगर विकास एवं आवास विभाग- स्वच्छांगिनी

  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग- बाघों का संरक्षण

  • सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग- राजकीय मलमास मेला –

  • पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बिहार

झंडोत्तोलन कार्यक्रम

  • 8:52 बजे : मुख्यमंत्री का गांधी मैदान में आगमन.

  • 8:54 बजे : सलामी.

  • 8:55 बजे : मुख्यमंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण.

  • 9:00 बजे : मुख्यमंत्री द्वारा झंडोतोलन, राष्ट्रीय सलामी व राष्ट्रीय धुन.

  • 9:03 बजे : मुख्यमंत्री का संबोधन.

  • 9:25 बजे : सलामी.

  • 9:26 बजे : परेड का समापन.

  • 9:28 बजे : झांकियों का प्रदर्शन.

  • 9:50 बजे- मुख्यमंत्री का समारोह स्थल से प्रस्थान.

60 महादिलत टोलों मे बुजुर्ग फहरायेगे झंडा

मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर 60 महादलित टोलों में विशेष समारोह का आयोजन होगा. महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग झंडा फहरायेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है. सभी टोलों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीडीसी तनय सुल्तानिया भोला पासवान शास्त्री भवन महादलित बस्ती, सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार भंवर पोखर पार्क, एडीएम रमण कुमार सिन्हा उत्तरी मंदिरी धोबी टोला, अपर समाहर्ता नौशाद अहमद दक्षिणी मंदिर काठपुल, एडीएम आपूर्ति ब्रजेश कुमार पासी टोला, एडीएम सामान्य अमिताभ सिन्हा राजीव नगर रोड संख्या 19, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सहगदी मस्जिद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा आदर्श कॉलोनी यारपुर सहित अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अलग-अलग महादलित टोले में प्रतिनियुक्त रहेंगे. झंडोत्तोलन के बाद प्रतिनियुक्त अधिकारी संबोधन करेंगे.


मुख्यमंत्री जायेंगे खपुरा, तो उपमुख्यमंत्री कुरकुरी

पुनपुन प्रखंड की कल्याणपुर पंचायत स्थित खपुरा में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे, जहां उनकी उपस्थिति में खपुरा के ही महादलित वृद्ध लखन चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सोमवार को पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर तैयारी जोर-शोर से चली. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव फुलवारीशरीफ प्रखंड की कुरकुरी पंचायत भवन के पास वार्ड नंबर एक महादलित टोले में जायेंगे, जहां महादलित बालेश्वर मांझी झंडोत्तोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें