23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार को नहीं है जल्दीबाजी, भाजपा से प्रस्ताव आने के बाद करेंगे कैबिनेट का विस्तार

जब भाजपा को लगेगा कि इसके लिए प्रस्ताव भेजना चाहिए, तब वह भेजेगी और इसके बाद ही कैबिनेट के विस्तार की प्रक्रिया शुरू होगी और इस पर आगे की बातचीत होगी.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार के मामले में कहा कि भाजपा की तरफ से इसके लिए प्रस्ताव आने के बाद ही इस पर कोई अंतिम निर्णय होगा.

जब भाजपा को लगेगा कि इसके लिए प्रस्ताव भेजना चाहिए, तब वह भेजेगी और इसके बाद ही कैबिनेट के विस्तार की प्रक्रिया शुरू होगी और इस पर आगे की बातचीत होगी.

अब तक कोई प्रस्ताव नहीं है. मुख्यमंत्री मंगलवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का स्थल निरीक्षण कर रहे थे.

उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़ी सभी बारीकियों को ध्यान से देखा और पूरे निर्माण कार्य का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और उचित निर्देश दिये.

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल के दौरान राज्य में कौन से काम होंगे, ये तमाम बातें तय की गयी हैं. इन बातों पर ही कैबिनेट की बैठक में निर्णय होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट राज्य का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है और इसका विस्तार होने से यहां से उड़ानों की संख्या बढ़ेगी. साथ ही लोगों को हर तरह की सुविधा भी होगी. विस्तार का काम तेजी से हो रहा है और इसके तय समय पर पूरा होने की संभावना है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें