बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुंबई में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवसेना के उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम की अगुवाई कर रहे नीतीश कुमार ने मुंबई में कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाना चाहते हैं.
मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने नीतीश कुमार के विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल की तारीफ की और साथ आने का वादा भी किया. शरद पवार ने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने का मिशन अपने हाथ में लिया है, वह अच्छी बात है. वहीं, उद्धव ठाकरे ने भी नीतीश कुमार की पहल को सही करार दिया.
गुरुवार की दोपहर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा के साथ मुंबई पहुंचे नीतीश कुमार ने पहले मातोश्री जाकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस काॅन्फ्रेंस की. यहां नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि देश की अधिकतर विपक्षी पार्टियां एक साथ आएं. उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि वहां कोई काम नहीं हो रहा. देश का इतिहास बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की साझा बैठक में हम नीतियां तय करेंगे, जो देशहित में होगा. केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने ढंग से नामकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब सभी विपक्षी दल साथ लड़ेंगे, तो चुनाव में खूब अच्छी सफलता मिलेगी और तभी देश सही दिशा में आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अभी हम सभी लोगों से बातचीत कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दल तय करेंगे कि उनकी अगली बैठक कब होगी. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य एक ही है, देश हित में काम करना. यह भी दोहराया कि कोई विवाद नहीं होना चाहिए और सभी को एकजुट रहना चाहिए.
दोपहर बाद शरद पवार के सिलवर ओक स्थित आवास पर मुलाकात में तेजस्वी यादव और ललन सिंह भी मौजूद रहे. शरद पवार से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने दोहराया कि अभी हमलोगों ने विपक्षी दलों की एकता पर बातचीत की है. उन्होंने दोहराया कि सभी विपक्ष के दल एक साथ बैठेंगे तो आगे की बातें तय की जायेेंगी.
Also Read: Loksabha Election 2024: शरद पवार से मिले नीतीश कुमार, जानिए लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बनी रणनीति?
उद्धव ठाकरे : लोकतंत्र को बचाने हम साथ आये हैं. देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है.
शरद पवार : देश में राजनीतिक विकल्प की जरूरत है. हमलोगों को मिलकर काम करना होगा. नीतीश कुमार की पहल का स्वागत है.