9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जातीय जनगणना पर नहीं बनी बात तो क्या करेंगे नीतीश कुमार, जानिये क्या कहा…

जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के नेताओं का 11 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा. सभी नेता प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जनगणना 2021 को जातीय आधार पर कराने का अनुरोध करेंगे.

जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के नेताओं का 11 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा. सभी नेता प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जनगणना 2021 को जातीय आधार पर कराने का अनुरोध करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा के सदस्यों के आधार पर सभी दस दलोें से एक-एक सदस्य शामिल होंगे. भाजपा ने इसके लिए मंत्री जनक राम का नाम तय किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की ओर से प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले सदस्य का नाम आ गया है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की देर शाम दिल्ली पहुंच जायेंगे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का नाम पहले ही भेज दिया गया था. शनिवार को पटना हवाई अड्डे पर समस्तीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेकर वापस लौटने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों का अनुरोध प्रधानमंत्री से देश में एक बार जातीय जनगणना कराने का होगा. निर्णय लेने का अधिकार केंद्र सरकार को है.

नीतीश कुमार से पूछा गया कि केंद्र ने निर्णय नहीं लिया तो क्या बिहार सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना करायेगी, तो उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार को निर्णय लेना है. पहली बात यही करेंगे. पूरे देश के लिए यह निर्णय नहीं होता है तो उसके बाद सोचाा जायेगा. जातीय जनगणना बहुत लाभकारी है. सभी जगहों पर लोगों की इच्छा है कि एक बार तो यह जरूर करायी जाये. सीएम ने कहा कि जातीय जनगणना के पक्ष में सब लोगों की राय है. हर बिरादरी की इच्छा है.

Also Read: बिहार में 1 अक्टूबर से शुरू होगा बालू खनन, अब ड्रोन कैमरे से की जायेगी घाटों की निगरानी

सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य भी रविवार की देर शाम तक दिल्ली पहुंच जायेंगे.गौरतलब है कि इस संबंध में बिहार विधान सभा द्वारा दिनांक 18 फरवरी, 2019 और फिर 27 फरवरी, 2020 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था. इसकी विधिवत सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार के महा रजिस्ट्रार-सह- जनगणना आयुक्त को उसी समय दे दी गयी थी. इस 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में जदयू, भाजपा, कांग्रेस, राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा माले, वीआइपी, हम, एआइएमआइएम के नेता शामिल होंगे.

ये नेता होंगे शामिल-

नीतीश कुमार-मुख्यमंत्री

तेजस्वी प्रसाद यादव-नेता, राजद

विजय कुमार चौधरी-मंत्री, जदयू

जनक राम-मंत्री, भाजपा

अजीत शर्मा-नेता, कांग्रेस

महबूब आलम -नेता, भाकपा (माले)

अख्तरूल इमान-नेता, एआइएमआइएम

जीतन राम मांझी- नेता, हम

मुकेश सहनी – नेता, वीआइपी

सूर्यकांत पासवान – नेता, भाकपा

अजय कुमार- नेता, माकपा

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें