11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को 10 सर्कुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए. मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 17

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में आयोजित राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में प्रदेश में अमन-चैन और भाईचारे सहित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी गयी. राेजेदारों ने परंपरागत तरीके से रोजा खोला. इफ्तार में करीब 10 हजार रोजेदारों ने शिरकत की.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 18

सियासी जुटान के बाद भी रोजेदारों का धार्मिक उत्साह देखते बन रहा था. राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्य मेजबान थे . इससे पहले लालू प्रसाद ने इफ्तार पार्टी के आयोजन की तैयारियों का जायजा वर्चुअल मोड में लिया. राबड़ी देवी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारियां दिखायीं. इस इफ्तार में महागठबंधन की एकजुटता दिखी.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 19

इफ्तार में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और कैबिनेट सहयोगी वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ अपने आवास से पैदल ही आये. मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 20

इफ्तार में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जमा खान, मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजद के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा और भाकपा- माले के नेता महबूब आलम सहित वाम दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 21

कार्यक्रम में न शिरकत करने वाले दलों में भाजपा और राष्ट्रीय लोक जनता दल के उपेंद्र कुशवाहा नहीं आये. हालांकि, एआइएमआइएम और वीआइपी के प्रवक्ताओं ने शिरकत की. महागठबंधन के घटक दलों के अलावा जाप के पप्पू यादव और लोजपा आर के नेता चिराग पासवान की विशेष उपस्थिति रही.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 22

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 40 मिनट वहां रहे. उन्होंने दिग्गज नेताओं से बातचीत की. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी का पांव छू कर आशीर्वाद लिया. हालांकि, तेज प्रताप नहीं आये. वह पटना से बाहर हैं.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 23

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी के तत्काल बाद कहा कि हमारे यहां इफ्तार की परंपरा मेरे पिता लालू प्रसाद ने शुरू की है. उसी परंपरा को हम निभा रहे हैं. इफ्तार भाइचारे का पर्व है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी के शिकार हो गए हैं, उन्हें पता होने चाहिए कि इफ्तार महज पार्टी या आयोजन नहीं, बल्कि इबादत है. रमजान गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक है.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 24

दावत-ए-इफ्तार का आयोजन रोजेदारों को सम्मान देने के लिए किया जाता है . तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, वे गिरफ्तार हो रहे हैं और उनके घरों की कुर्की- जब्ती हो रही है. जिन लोगों ने भी रामनवमी के मौके पर साजिश के तहत हिंसा फैलाने का काम किया उस साजिश का भी जल्दी ही खुलासा होगा. जो लोग बिहार के माहौल को खराब करने की कोशिश करेंगे, उन्हें किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 25
Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 26
Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 27

मैं नीतीश का नहीं, उनकी नीतियों का विरोधी हूं : चिराग

चिराग पासवान ने कहा, मैं नीतीश कुमार का विरोधी नहीं, बल्कि उनकी नीतियों का विरोधी हूं. उन्होंने कहा कि मैं आगामी चुनाव में किसके साथ हूं, यह चुनाव के पहले ही पता चलेगा. लालू परिवार से मेरा पुराना नाता रहा है.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 28

चिराग पासवान ने कहा कि मैंने तेजस्वी को बेटी के जन्म की बधाई दी है. वह मेरी भतीजी है. नीतीश कुमार से काफी दिन के बाद मुलाकात करने पर पैर छूकर प्रणाम करने पर कहा यह मेरा संस्कार है. इसके आगे और कोई राजनीतिक बात नहीं है. उन्होंने दो टूक कहा कि 2024 के चुनाव में विपक्षी एकता संभव नहीं दिख रही है.

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 29
Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 30

चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार हैं. सबकी महत्वाकांक्षा पूरी कैसी होगी? प्रधानमंत्री पद के लिए किसी एक को नेता मानने की बात संभव नहीं दिख रही है. कहा कि कांग्रेस, 40 विधायकों के नेता को कैसे नेता मानेगी?

Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 31
Undefined
Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 32

लोकतंत्र बचाने की जरूरत: पप्पू यादव

जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की जरूरत है. इसके लिए काम किये जाने की जरूरत है. रमजान पवित्र महीना है. हम लोग धार्मिक राजनीति करने वालों के खिलाफ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें