10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के कई इलाकों में उत्तरी हवा ने बढ़ायी तपिश, जानिए लू को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक पटना सहित दक्षिण और मध्य बिहार के अधिकतर क्षेत्र में लगातार गर्म हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. बिहार में बुधवार को प्रदेश के पंद्रह जगहों पर जबरदस्त लू चली. सर्वाधिक उच्चतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया है.

Bihar Weather: राजधानी पटना सहित दक्षिण और मध्य बिहार के अधिकतर क्षेत्र में बुधवार को धूल भरी तेज हवा चली. 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली हवा की वजह से सूरज की रोशनी भी कम दिखी. धूल इतनी अधिक घनी थी कि गंगा किनारे से दूसरे छोर को देखा पाना आसान नहीं लग रहा था. सुबह से लेकर शाम तक पूरे आसमान में धूल छायी हुई थी. धूल के कण सतह से एक किलोमीटर ऊंचाई तक देखे गये. आइएमडी ने धूल भरे अंधड़ को नोटिस में लिया है.

लू की चपेट में 15 शहर 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन इस क्षेत्र में लगातार ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. वहीं गर्म हवा के थपेड़ों ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. इधर बिहार में बुधवार को प्रदेश के पंद्रह जगहों पर जबरदस्त लू चली. इनमें से पांच जगहों में सीवियर हीट वेव चली. पटना, गया, वाल्मीकि नगर , मुजफ्फरपुर, डेहरी, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, भोजपुर, वैशाली ,औरंगाबाद, बांका, नवादा, नालंदा और जीरादेई में लू चली है. प्रदेश में सर्वाधिक उच्चतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया है.

एसके नगर में पेड़ गिरा, एक घंटे बिजली आपूर्ति ठप

पटना के आयकर गोलंबर स्थित एसके नगर के पास एक पुराना पेड़ सड़क पर गिर गया. इससे आसपास के इलाके में बिजली व्यवस्था चौपट हो गयी. घटना दोपहर करीब 4:30 बजे की है. बिजली के तार पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. दोपहर 4:30 बजे से 5:30 बजे तक बिजली गुल रही. जिससे लोगों को एक घंटे बिना लाइट के गुजारनी पड़ी. इसी कड़ी में दानापुर स्थित आनंद बाजार के पास भी बिजली का केबल जल गया जिससे उस इलाके में भी एक घंटे तक बिजली गुल रही. हालांकि बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे जिसके बाद करीब एक घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति ठीक हुई.

Also Read: Monsoon In Bihar: आंधी-पानी के साथ सीतामढ़ी पहुंचा मॉनसून, खिले किसानों के चेहरे
दर्जनों मुहल्लों में रात को हुई बिजली की कटौती

गर्मी बढ़ने से पंखे, कूलर ऐसी का उपयोग बढ़ गया है. लेकिन पिछले कई दिनों से शहर के कई हिस्सों में दिन भर में कई बार पावर कट हो रही है. कई हिस्से में 2-2 घंटे में बिजली गुल हो रही है. मंगलवार की देर रात व बुधवार की देर शाम तक कंकड़बाग व राजीव नगर इलाके में परेशानी ज्यादा देखने को मिली. लोगों की माने तो गर्मी में परेशानी न हो इसलिए बिजली विभाग मेंटनेंस की बात करता है. लेकिन इसके बाद भी अब बिजली गुल हो रही है. दूसरी ओर धीरे-धीरे गर्मी बढने के साथ ही केबल व लाइन में फाल्ट आने की शिकायत भी बढ़ रही है. शहर के राजेंद्र नगर, श्रीकृष्णा नगर रोड नंबर 14, 21 व 23, बुद्धा कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, मंदिरी, अशोक नगर, गोला रोड, फुलवारीशरीफ, दानापुर आदि इलाकों में बिजली गुल रही. ओवरलोड से कई क्षेत्राें में ट्रांसफार्मर ट्रिप किये जिन्हें बनाने के लिए पूरे फीडर की 10 से 20 मिनट तक बिजली गुल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें