पटना के गौरीचक थाना छापेमारी के लिए गए तीन पुलिस अफसरों के साथ छह जवानों से उठापटक कर एक कुख्यात फरार हो गया . हालांकि इस दौरान अपराधी का देसी कट्टा और गोली वहीं पर छूट गया, जिसे पुलिस बरामद कर अपने साथ थाने ले गयी. पुलिस के मुताबिक एक महिला की हत्या के लिए महिला के ससुर ने कुख्यात नक्सलाइट यादव को हत्या की सुपारी दी थी. इस मामले में नक्सलाइट यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जमुनापुर गांव में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देख अपराधी ने पुलिस के जवान व पदाधिकारियों के साथ उठापटक करना शुरू कर दिया और अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में सफल हो गया.
गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारने गयी थी पुलिस
दरअसल, सुपारी लेकर हत्या करने वाले एक अपराधी के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. इस मामले में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात नक्सलाइट यादव अपने घर में छुपा हुआ है. इसी सूचना पर गौरीचक थाना की पुलिस सोमवार को देर शाम नक्सलाइट यादव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी करने गयी. छापेमारी टीम में गौरीचक थाना के तीन-तीन पुलिस पदाधिकारियों को दल-बल के साथ भेजा गया था. उसके बावजूद अपराधी भागने में सफल हो गया. जबकि इस बीच उसके साथ उठापटक के दौरान एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हो गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि थाना के उस्फा निवासी राधे श्याम सिंह उर्फ विजय सिंह ने अपने पतोहू की हत्या की सुपारी जमुनापुर निवासी नक्सलाइट यादव को दिया था. सुपारी किलर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस घर पर छापेमारी करने गयी, जहां पुलिस के साथ उठापटक कर आरोपित भागने में कामयाब हो गया . उसके घर के पास से ही एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.