26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब धीमी होने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, राज्य में मिले 6325 नये पॉजिटिव, पटना में 2305 केस

राज्य का पॉजिटिविटी रेट 3.58 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना की रफ्तार किस तरह से कम हो रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि तीन जनवरी के बाद कई दिनों तक हर रोज मिलने वाले केसों की संख्या करीब दोगुनी हो जा रही थी.

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे धीमी होती जा रही है. पिछले चार दिन से राज्य में प्रतिदिन मिलने वाले नये केसों की संख्या में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. यह आंकड़ा 6500 के आसपास है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 6325 नये केस मिले, जबिक पांच लोगों की मौत हुई. सबसे अधिक पटना में 2305 नये मरीज मिले है. राज्य में 4489 लोग ठीक भी हुए है. पटना का पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 19.25 प्रतिशत हो गया है, जबिक एक समय पटना में संक्रमण दर 23 प्रतिशत के आसपास पहुंच गयी थी.

राज्य का पॉजिटिविटी रेट 3.58 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना की रफ्तार किस तरह से कम हो रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि तीन जनवरी के बाद कई दिनों तक हर रोज मिलने वाले केसों की संख्या करीब दोगुनी हो जा रही थी. तीन जनवरी को राज्य मे सिर्फ 355 नये मरीज मिलेथे. चार जनवरी को इससेलगभग तीन गुना (893) अधिक केस मिले. इसी तरह पांच जनवरी को 1659 नये मरीज मिले. छह को 2379, सात

जनवरी को 3048, आठ जनवरी को 4256 और नौ जनवरी को 5022 नये मामले मिले. इधर पिछले चार दिनों की स्थिति देखे, तो 12 जनवरी को 6413 के नये मामले मिले थे. 13 जनवरी को नये केसों की संख्या 6393 थी. 14 जनवरी को इसमे मामूली वृद्धि हुई. इस दिन नये मरीजों की संख्या 6541 पर जा पहुंची. 15 जनवरी को नये केस थोड़े कम होकर 6325 पर पहुंचे. राज्य का पॉजिटिविटी रेट अब 3.67 प्रतिशत हो गया है.

इधर पटना में सर्वाधिक 2305 नये संकमित पाये गये है, जबकि पटना का पॉजिटिविटी रेट घटकर 19.25 प्रतिशत हो गया है. राज्य में एक लाख 72 हजार 539 सैंपलों की जांच की गयी, जबकि रिकवरी रेट अब घटकर 93.85 प्रतिशत हो गया है. अब राज्य में 35917 कोरोना के एक्टिव केस है. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बिहार 12 वे नंबर पर आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें