NTA CUET UG: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 21 से 31 मई तक आयोजित की जायेगी. पहले चरण की परीक्षा 21 से 24 मई तक आयोजित की जायेगी. इसको लेकर एनटीए ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप पोर्टल cuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस स्लिप से अभ्यर्थी पहले से परीक्षा सेंटर एवं शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. एग्जाम से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. सीयूइटी यूजी पर अधिक जानकारी के लिए या किसी समस्या की रिपोर्ट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000 और 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर इ-मेल कर सकते हैं.
परीक्षा में 14,99,778 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जायेगी. एनटीए ने पहली शिफ्ट व दूसरी शिफ्ट का टाइम टेबल जारी किया है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12:15 बजे दोपहर तक व दूसरी शिफ्ट की परीक्षा तीन बजे से 6:45 बजे शाम तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के माध्यम से 250 से अधिक शिक्षण संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट में एडमिशन का मौका मिलेगा.
Also Read: IGNOU: जुलाई सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक ले सकते हैं एडमिशन, 300 से अधिक कोर्स हैं उपलब्ध
सीयूइटी यूजी 2023 में एकाउंटेंसी, इकनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस, भौतिक, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, रसायन, गणित, एप्लाइड गणित और जनरल टेस्ट के पेपर में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. अन्य विषयों के पेपर को हल करने के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा. पहली बार एकाउंटेंसी, कंप्यूटर साइंस समेत नौ विषयों के छात्रों को अतिरिक्त समय मिलेगा. यह समय उन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने से लेकर लिखने के लिए दिया जा रहा है. इन नौ विषयों के छात्रों को परीक्षा में एक घंटे का समय मिलेगा.
सीयूइटी यूजी 2023 में नेगेटिव मार्किंग होगी. यदि कोई छात्र किसी प्रश्न का गलत उत्तर क्लिक करता है तो उसका एक अंक कट जायेगा. यदि पेपर में किसी प्रश्न के एक से अधिक उत्तर सही होंगे तो उन छात्रों को पांच अतिरिक्त अंक मिलेंगे, जिन्होंने उनमें से ही किसी एक का विकल्प चुना होगा. यदि पेपर में किसी प्रश्न का उत्तर गलत होगा तो सबसे सही उत्तर देने वाले छात्र को भी पांच अंक मिलेंगे. परीक्षा में 12वीं कक्षा के एनसीइआरटी पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जायेंगे.