पटना: शनिवार से पटना से लखनऊ के लिए सीधी हवाई सेवा बहाल हो गयी. यह हर रोज रात 9:45 में लखनऊ से पटना आयेगी और 10:25 में वापस उड़ेगी. साथ ही 24 अक्तूबर तक के लिए संशोधित समर शेड्यूल भी लागू हुआ है, जिसके अंतर्गत अब पटना से उड़ने वाले विमानों की संख्या 33 जोड़ी हो गयी हैं. शुक्रवार तक पटना से केवल 29 जोड़ी विमान ही परिचालित हो रहे थे. नये फ्लाइट शेड्यूल में कई नये फ्लाइटों की शुरुआत हुई है, वहीं पहले से आने-जाने वाली फ्लाइटों में चार जोड़ी फ्लाइटें बंद भी हुई हैं.
अब पटना से इंडिगो की 13 की जगह 15 जोड़ी फ्लाइटें और स्पाइसजेट की आठ की जगह 10 जोड़ी फ्लाइटें हो गयी हैं. गो एयर की चार फ्लाइटें पहले की तरह ही आयेंगी-जायेंगी जबकि एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइटों की संख्या भी दो जोड़ी बनी रहेगी. स्पाइसजेट की अमृतसर जाने वाली फ्लाइट भी नये शेड्यूल में शामिल है.
लगभग एक साल बाद पटना से लखनऊ के लिए फिर से सीधी हवाई सेवा बहाल हुई है. तीन साल पहले एलायंस एयर ने पहली बार इसे शुरू किया था. कुछ दिनों बाद इंडिगो ने भी इस रूट पर अपनी सेवा शुरू की थी. लेकिन लगभग डेढ़ साल पहले एलायंस की सेवा पटना से बंद हो गयी और एक साल पहले इंडिगो ने भी लखनऊ की फ्लाइट बंद कर दी. तब से हवाई जहाज से लोगों को लखनऊ जाने-आने के लिए दिल्ली या कोलकाता होकर आना-जाना पड़ता था. जो न केवल अधिक खर्चीला था, बल्कि उसमें समय भी बहुत लगता था. लेकिन अब लखनऊ के लिए इंडिगो की सीधी सेवा शुरू होने के बाद लोगों की परेशानी खत्म हो गयी है.
एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने भी इसे अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इसके साथ ही पटना देश की उन चुनिंदा राजधानियों में शामिल हो गया, जहां से ज्यादातर महानगरों को जाने के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध है.
फ्लाइट संख्या कहां से कहां तक
6E183/797 चेन्नई-पटना-चेन्नई
6E6126/191 दिल्ली-पटना-दिल्ली
AI567/567 हैदराबाद-पटना-बेंगलुरु
SG2711/8712 दिल्ली-पटना-दिल्ली
शुरू होने वाली फ्लाइटें
फ्लाइट संख्या कहां से कहां तक
6E6231/6232 लखनऊ-पटना-लखनऊ
6E6105/6107 कोलकाता-पटना-कोलकाता
6E203/706 दिल्ली-पटना-दिल्ली
AI573/574 बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु
SG3723/3723 गौहाटी-पटना-अमृतसर
SG3724/3724 अमृतसर-पटना-गौहाटी
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya