14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बीच सड़क पर मेदांता अस्पताल की नर्स की चाकू गोद-गोद कर हत्या, जनता बनी रही मूकदर्शक

पटना के मेदांता अस्पताल में काम करने वाली नर्स अपना काम निबटा के पैदल हॉस्टल जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसके पति ने उसे रोका और चाकू गोद कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर पति मौके से फरार हो गया.

बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन बिना किसी डर के बड़ी बड़ी वारदतों को अंजाम दे रहे हैं. बीते दिनों मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या कर दी गई थी, वहीं पटना में दिनदहाड़े वार्ड पार्षद के पति निलेश मुखिया पर भी गोलीबारी हुई थी. अब पटना में एक और हत्या का मामला सामने आया है. इस बार एक पति ने कंकड़बाग इलाके में दिनदहाड़े अपनी नर्स पत्नी की चाकू गोद कर हत्या कर दी. मृतक महिला मेदांता अस्पताल में नर्स का काम करती थी.

पति ने की हत्या

जानकारी के अनुसार नर्स की हत्या उसके इंजीनियर पति हरित उर्फ हरि भास्कर ने की है. 25 वर्षीय सोनी कुमारी की दिनदहाड़े बीच सड़क पर बेरहमी से चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. यह घटना शनिवार को करीब 3.15 बजे कंकड़बाग थाने के पीसी कॉलोनी सांई नेत्रालय गली में एफ सेक्टर के मकान संख्या तीन के समीप अन्नपूर्णा गल्ला भंडार के सामने घटित हुई. घटना को अंजाम देकर पति पैदल ही चाकू लेकर फरार हो गया.

मुकदर्शक बने रहे लोग

खास बात यह है कि सोनी कुमारी को पकड़ कर उसके पति हरि ने सात-आठ बार चाकू मारा और वह बचाने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और न ही चाकू मारने वाले पति को पकड़ने का प्रयास किया. यहां तक की लोग उसे उठाकर अस्पताल भी नहीं ले गये. लेकिन होंडा सिटी कार से गुजर रही एक महिला व उनके चालक ने इंसानियत दिखायी और नर्स को इलाज के लिए एचएन दिवाकर के अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

पूर्णिया के रहने वाले थे दोनों

दोनों पति-पत्नी पूर्णिया के टाउन इलाके के रहने वाले हैं. सोनी डेढ़ साल से कंकड़बाग के मेदांता हॉस्पिटल में ट्रेनी नर्स के रूप में काम कर रही थी और करीब चार साल पहले बीटेक पासआउट हरि से शादी हुई थी. लेकिन शादी के एक साल बाद से ही दोनों के बीच पटरी नहीं बैठ रही थी और पति भी कुछ काम नहीं करता था. सोनी ने नर्स की पढ़ाई कर रखी थी और उसे डेढ़ साल पहले मेदांता हॉस्पिटल में ट्रेनी नर्स के रूप में काम मिल गया. इसके बाद वह पूर्णिया से पटना चली आयी और मेदांता हॉस्पिटल के पीसी कॉलोनी जे सेक्टर में स्थित छात्रावास में रह कर अपना काम कर रही थी.

पारिवारिक विवाद में हुई हत्या

मृतका के सहयोगियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि पति बराबर वहां आता था और उसे परेशान करता था. साथ ही फोन पर भी धमकी देता था. वह साथ में रहने को कहता था लेकिन वह रहने को तैयार नहीं थी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसके पति द्वारा चाकू मार कर हत्या की गयी है. पुलिस अनुसंधान कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पेट और सीने में मारी ताबड़तोड़ चाकू

बताया जा रहा है कि शनिवार को करीब तीन बजे नर्स सोनी ने अपना काम निबटाया और अपनी एक महिला साथी के साथ जे सेक्टर स्थित हॉस्टल में पैदल ही जा रही थी. वे दोनों जैसे ही सांई नेत्रालय के पास पहुंची, वैसे ही पीछे से पति हरि ने उसे चाकू दिखा कर रोकने की कोशिश की. यह देख कर उसकी सहेली भाग गयी. सोनी ने भी आगे भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार करने लगा.

अतरी तक निकल गयी बाहर

पति हरि ने काफी बेरहमी से सोनी के पेट और सीने में कई चाकू मारा. उसने पेट में चाकू घुसाकर उसे नचा दिया, जिसके कारण पेट की सारी अतरी भी बाहर निकल गयी. वहां पर कई लोग थे लेकिन सभी तमाशा देखते रहे. यहां तक की उसने चाकू मारने के बाद अपने कंधे से गमछी निकाली और उससे खून साफ कर पैदल ही आराम से निकल गया. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. किसी व्यक्ति ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. अगर लोग एकजुट होकर उसके पति को पकड़ते तो वह पकड़ा जाता.

Also Read: बिग बॉस फिनाले से पहले एल्विश यादव को मिल रहा खूब प्यार, तेज प्रताप यादव और बीजेपी नेता ने भी मांगे वोट

सीसीटीवी से मिली हत्यारे की जानकारी

इधर, घटना की सूचना मिलने पर एएसपी काम्या मिश्रा, कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और जांच की. साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच करने के लिए पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला, तभी यह जानकारी मिली कि हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका पति ही है. पटना पुलिस की एक टीम पूर्णिया के लिए भी रवाना हो गयी है. सोनी के परिजनों का इंतजार किया जा रहा था.

पुलिस की गश्ती टीम के गुजरने के बाद हुई घटना

जिस जगह पर यह घटना हुई है, वहां पुलिस की गाड़ी कुछ देर पहले खड़ी थी. पुलिस ने भी देखा है कि एक युवक-युवती आपस में बहस कर रहे थे. हालांकि उनलोगों ने नहीं टोका और यह समझा कि आपस का मामला है. इसके बाद पुलिस टीम अपने किसी और काम को लेकर निकल गयी और महज एक मिनट बाद ही पति ने अपनी पत्नी की चाकू गोद-गोद कर हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें