पटना. मसौढ़ी रेलवे ब्रिज निर्माण की सारी बाधाएं दूर कर ली गयीं. रेल मंत्रालय ने नये एलाइनमेंट की मंजूरी दी है. सोमवार को सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल कर पटना- गया रेल खंड के तरेगना रेलवे गुमटी पर बाधित आरओबी के निर्माण कार्य को शुरू कराने का मांगपत्र सौंपा. सांसद ने रेल मंत्री को बताया की आरओबी के निर्माण की स्वीकृति 2016-17 में रेल मंत्रालय द्वारा दी गयी थी. बिहार सरकार ने लागत का 50 प्रतिशत वहन करने की भी अनुमति दी थी.
आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन स्थानीय मसौढ़ी बाजार के दुकानदारों द्वारा अप्रोच सड़क के एलाइनमेंट में परिवर्तन हेतु आंदोलन हुआ.उसके बाद रेलवे ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया. उसके बाद पुल निर्माण निगम, बिहार सरकार ने अप्रोच रोड के एलाइनमेंट का फिर से सर्वे किया और उसके एलाइनमेंट में मामूली परिवर्तन कर स्वीकृति के लिए पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर को समर्पित किया है. नए एलाइनमेंट की स्वीकृति में पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर द्वारा काफी समय लगाया जा रहा है.
Also Read: Bihar News: चार अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का मौका, 5 कॉलेजों का चयन करना अनिवार्य, असुविधा पर यहां करें संपर्क
सांसद ने अग्निवीर योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान तरेगना स्टेशन और दानापुर स्टेशन पर हुई तोड़- फोड़ की घटना में हुए नुकसान की जल्द -से- जल्द मरम्मत का भी आग्रह किया. साथ ही पटना- गया रेल खंड पर तिनेरी, छोटकी मसौढ़ी, नीमा, नदवां, डुमरी, पुनपुन, पोठही, परसा बाजार में पूर्व से जारी कई लोकल ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल करने की भी मांग की.रेल मंत्री के निर्देश पर घंटे भर के भीतर पूर्व मध्य रेलवे ने पुल निर्माण निगम को नये एलाइनमेंट की स्वीकृति प्रदान कर दी. मसौढ़ी के तरेगना रेलवे गुमटी पर काफी जाम की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय लोग जाम की भीषण समस्या से त्राहिमाम कर रहे हैं और काफी आंदोलित भी हैं.