18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में विभिन्न कैडर के 1448 अधिकारियों के किये गये तबादले, सात सीडीपीओ सहित 24 अफसरों का स्थानांतरण

गृह विभाग ने होमगार्ड के 19 वरीय जिला समादेष्टा सह जिला समादेष्टा को 27 जिलों में अतिरिक्त प्रभार के साथ जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी है. अधिसूचना के मुताबिक दरभंगा के मनोज कुमार नट पटना के जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी बनाये गये हैं.

पटना. राज्य में जून महीने के अंतिम दिन गुरुवार को 1448 विभिन्न कैडर के अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किया गया. सबसे अधिक 334 डाॅक्टरों के तबादले हुए. अंचलाधिकारी के 139 व 102 प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बदले गये. इनके अलावा सीडीपीओ, डीपीओ, सिविल सर्जन, डीसीएलआर, डीइओ स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया गया. प्रावधान के मुताबिक अब राज्य सरकार के अधिकारियों के तबादले साल में दो बार जून और दिसंबर में किये जाते हैं. इधर, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्यभर में 243 राजस्व पदाधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. 35 भूमि सुधार उपसमाहर्ता, 149 प्रभारी अंचल अधिकारी , 19 भूअर्जन पदाधिकारी, 13 राजस्व पदाधिकारी और 27 सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हैं.

छह प्रमंडलों व 27 जिलों में होमगार्ड के नये कमांडेंट

गृह विभाग ने होमगार्ड के 19 वरीय जिला समादेष्टा सह जिला समादेष्टा को 27 जिलों में अतिरिक्त प्रभार के साथ जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी है. अधिसूचना के मुताबिक दरभंगा के मनोज कुमार नट पटना के जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी बनाये गये हैं. इसी तरह, मातृत्व अवकाश में रहीं रश्मि को पटना मुख्यालय में जिला समादेष्टा, सीतामढ़ी के संजय कुमार को मधुबनी का, मोतिहारी के डॉ अशोक कुमार प्रसाद को वैशाली का, कटिहार के हर्षवर्द्धन को किशनगंज का, सीवान की ममता कुमारी को कटिहार का, पटना के विनय कुमार को औरंगाबाद का, पटना के ही अविनाश कुमार को बक्सर का और तृप्ति सिंह को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) का जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है.

डॉ विनय कुमार बने पटना संग्रहालय के अपर निदेशक

भोजपुर के जिला समादेष्टा अनिल कुमार सिंह को केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहटा के साथ ही पटना के प्रमंडलीय समादेष्टा की जिम्मेदारी दी गयी है. कला -संस्कृति एवं युवा विभाग ने अधिकारियों और लिपिकों का तबादला किया है.चार संग्रहालयाध्यक्षों का तबादला किया है. इनमें डॉ विनय कुमार को अपर निदेशक संग्रहालय पटना बनाया गया है. वहीं, उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विभाग ने 13 अवर शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों के साथ 14 लिपिकों का भी तबादला किया है.

Also Read: हंगामे, शोर-शराबे व बायकॉट में ही बीत गया बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र, अंतिम दिन 20 मिनट ही चली परिषद
नव पदस्थापन के साथ मिला अतिरिक्त प्रभार

सारण के वरीय जिला समादेष्टा रहे हरेंद्र कुमार सिंह को भागलपुर का वरीय जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी बनाते हुए नवगछिया और बांका का भी प्रभार दिया गया है. उन पर भागलपुर के प्रमंडलीय समादेष्टा की भी जिम्मेदारी होगी. इसी तरह, मुंगेर के आमिर इसरार को सारण (छपरा) का वरीय जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के साथ ही छपरा का प्रमंडलीय समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार, भागलपुर के त्रिलोकनाथ झा को मुजफ्फरपुर में पदस्थापन के साथ ही समस्तीपुर जिला और मुजफ्फरपुर प्रमंडलीय समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार, पटना के अनिरुद्ध प्रसाद को दरभंगा जिले के साथ ही दरभंगा के प्रमंडलीय समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार

नालंदा के जयंत प्रताप सिंह को मुंगेर जिले के साथ ही जमुई जिला व मुंगेर प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार, वैशाली के मो फैज आलम को नालंदा जिले के साथ ही शेखपुरा और नवादा जिले का अतिरिक्त प्रभार, औरंगाबाद के रितेश कुमार पांडेय को रोहतास के साथ कैमूर जिले का अतिरिक्त प्रभार, मुजफ्फरपुर के गौतम कुमार को सीतामढ़ी के साथ ही शिवहर जिले का अतिरिक्त प्रभार और पटना के रवि कुमार को सीवान के साथ गोपालगंज जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सात सीडीपीओ सहित 24 अफसरों का स्थानांतरण

समाज कल्याण विभाग में 33 अधिकारियों का तबादला किया गया. विभागीय अधिसूचना के मुताबिक नौ डीपीओ का तबादला किया गया है, इनमें मो कबीर को मधेपुरा से पटना, कविप्रिया को किशनगंज से सीतामढ़ी, भारती प्रियंबदा को पटना से गया, सीमा रहमान को अररिया से शिवहर, रचना सिन्हा को बेगूसराय से अरवल, सुगंधा शर्मा को कटिहार से बेगूसराय, रश्मि कुमारी को कैमूर से मधेपुरा, किशलय शर्मा कटिहार, कुमारी अनुपमा को सहरसा से भेजा गया है.

विभाग ने सात सीडीपीओ में रूबी कुमारी को आइसीडीएस से पश्चिम चंपारण, अमृता रंजन को लखीसराय से अररिया, जया मिश्रा को फतुहा, पटना से भागलपुर, ममता रानी बारूण, औरंगाबाद से शेखपुरा, सुमन सिन्हा पुनपुन, पटना से किशनगंज, सीमा कुमारी को अगियाव, भोजपुर से गोपालगंज, शबनम मोईन को पीरो, भोजपुर से कैमूर तबादला किया गया है. वहीं, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक आठ, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नौ, जिला दिव्यिांगजन सशक्तीकरण कोषांग सहायक निदेशक दो, जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक का तबादला किया गया.

इनका हुआ तबादला

डीसीएलआर – 35

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी – 102

सीडीपीओ व डीपीओ- 24

जिला कमांडेंट -19

आपूर्ति निरीक्षक -62

डाॅक्टर -334

जिला उद्योग अधिकारी -133

डीइओ -20

जिलावर निबंधक -03

सहायक प्रयोगशाला निदेशक -16

बिजली इंजीनियर -107

वन पदाधिकारी -05

पीएचइडी इंजीनियर -40

सीआइ -27

डीसीएलआर -19

राजस्व अधिकारी -13

भवन, जल संसाधन, पथ व लघु

जल संसाधन के इंजीनियर -238

जिला आपूर्ति अधिकारी -04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें