पटना. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगने की आशंका से डर कर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत आदि शहरों से काम करने वाले प्रवासी लौटने लगे हैं. इसमें श्रमिक प्रवासियों की संख्या अधिक है. प्रवासियों के लौटने को लेकर आने वाली ट्रेनों में आरक्षित सीट फुल है. ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. दूसरे शहरों में काम को लेकर जानेवाले प्रवासियों का होली के समय आना होता है.
कोरोना को लेकर दो माह पहले लौट रहे हैं. पटना जंक्शन पर बोरिया में सामान लेकर झुंड में मुंबई से आये प्रवासियों ने बताया कि कोरोना फिर से बढ़ने लगा है. इसलिए काम छोड़ कर आना पड़ा. अभी आने में सुविधा हुई है. लॉकडाउन लग जाता तो फिर मुश्किल होता.
बांद्रा-पटना : साप्ताहिक ट्रेन है. इसमें स्लीपर में 17 जनवरी को 94, 24 को 101 व 31 को 146 वेटिंग है.
वास्कोडिगामा-पटना : स्लीपर में 13 जनवरी को 246, 20 को 51 व 27 को 149 , एसी थर्ड में 13 को 27, 20 को 27 व 27 जनवरी को 26 वेटिंग है.
एलटीटीइ-भागलपुर : स्लीपर में 13 जनवरी को 43, 16 को 46 व 18 को 30, एसी थर्ड में 13 को 10, 16 को 12 व 18 को 7 वेटिंग है. Â बांद्रा-सहरसा : स्लीपर में 16 जनवरी को 99, 23 को 73 व 30 को 102 वेटिंग है.
अहमदाबाद-गोहाटी : स्लीपर में 14 जनवरी को 74, 21 को 81 व 28 को 60, एसी थर्ड में 14 को 14, 21 को 22 व 28 को 20 वेटिंग है.
अजीमाबाद एक्सप्रेस :17 जनवरी को 11 वेटिंग है. Â साबरमती एक्सप्रेस :स्लीपर में 13 जनवरी को 71, 16 को 74 व 19 को 61 वेटिंग है.
विक्रमशीला: आनंद विहार से आनेवाली विक्रमशीला में स्लीपर में 13 जनवरी को 231, 15 को 89,एसी थर्ड में 13 को 25 व 15 को 10 वेटिंग है.
संपूर्णक्रांति : स्लीपर में 14 को 60 व 15 को 35,16 को 34,एसी थर्ड में 14 को 6 व 15 को 7 वेटिंग है.
श्रमजीवी : स्लीपर में 13 को 54, 14 को 21,15 को 31वेटिंग है.
सीमांचल एक्सप्रेस : स्लीपर में 13 को 69, 14 को 46 व 15 को 57 वेटिंग है.
पूर्वा एक्सप्रेस : स्लीपर में 13 को 74, 15 को 49, 16 को 56 वेटिंग है.