19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दूसरे दिन एक हजार से कम मिले कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में आए 745 मामले और ठीक हुए 1839 संक्रमित

संक्रमित मिलने से अधिक 1839 मरीज 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं. वहीं संक्रमित मरीजों में नौ साल के बच्चे से लेकर 83 साल तक के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें तीन गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं.

पटना जिले में कोरोना को लेकर इधर दो दिनों से अच्छी खबरें आ रही है. एक ओर जहां संक्रमण की दर घटी है, वहीं रिकवरी रेट काफी बेहतर हुआ है. गुरुवार को जिले में 745 नये संक्रमित मरीज मिले. लगातार दूसरे दिन जिले में महज एक हजार से नीचे मामले दर्ज किये गये हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या भी 7780 हो गयी है.

पॉजिटिव से अधिक 1839 मरीज हुए ठीक

संक्रमित मिलने से अधिक 1839 मरीज 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं. वहीं संक्रमित मरीजों में नौ साल के बच्चे से लेकर 83 साल तक के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें तीन गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने बताया कि दो दिनों से जिले में मरीजों की संख्या घट रही है. संक्रमित हुए लोगों में शहर तथा जिले के विभिन्न प्रखंडों के लोग शामिल हैं.

आज से 12 हजार होगी जांच

डॉ विभा सिंह ने बताया कि पटना जिले में कुल 188 मरीज शहर के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के कोविड वार्ड में भर्ती हैं. इनमें सबसे अधिक पटना एम्स में सबसे अधिक 72 मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद जांच अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश जारी किये गये हैं. वर्तमान में 8500 से 9500 के बीच रोजाना जांच हो रही है, जिनकी संख्या अब 12000 कर दी जायेगी.

Also Read: बिहार के तीन जिलों में 5 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमण दर, नौ जिलों में एक से नीचे पहुंची रफ्तार
पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में रहने की दी गयी सलाह

वहीं संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आये लोगों के साथ-साथ अन्य प्रमुख जगहों पर भी जांच हो रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमित मरीजों को मेडिसिन किट देकर आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के जिले में दस्तक देने के बाद जांच को भी गति दी जा रही है. इधर दो दिनों से स्थिति बदली है और संक्रमण का दर काफी कम हुआ है. इसके ठीक विपरीत स्वस्थ होने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें