20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर पत्नी और बेटे-बेटियों ने ऐसे दी बधाई और शुभकामना, …पढ़ें किसने क्या कहा?

पटना : छात्र राजनीति से अपना सियासी सफर शुरू कर बिहार की सत्ता पर काबिज होनेवाले लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया के एक गरीब किसान-चरवाहा परिवार में 11 जून, 1948 को हुआ था. उनके पिता मजदूरी किया करते थे. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. उनकी खराब तबीयत को देखते हुए झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आज लालू प्रसाद यादव ने रिम्स के पेइंग वार्ड में ही जन्मदिन का केक काटा. वहीं, लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची पहुंचे हैं. जबकि, परिवार के अन्य सदस्य सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई और शुभकामना दे रहे हैं. आइए देखते हैं, किसने क्या कहा...?

पटना : छात्र राजनीति से अपना सियासी सफर शुरू कर बिहार की सत्ता पर काबिज होनेवाले लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया के एक गरीब किसान-चरवाहा परिवार में 11 जून, 1948 को हुआ था. उनके पिता मजदूरी किया करते थे. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. उनकी खराब तबीयत को देखते हुए झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आज लालू प्रसाद यादव ने रिम्स के पेइंग वार्ड में ही जन्मदिन का केक काटा. वहीं, लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची पहुंचे हैं. जबकि, परिवार के अन्य सदस्य सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई और शुभकामना दे रहे हैं. आइए देखते हैं, किसने क्या कहा…?

लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर पति की लंबी उम्र की कामना की हैं. उन्होंने कहा है कि ”आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे. साजिशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूं ही लड़ते रहें. यही एक परम प्रार्थना है, यही एक दिली दुआ है.

वहीं, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह पिता लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर राजधानी पटना स्थित शक्तिपीठ पटनदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही ट्वीट कर कहा है कि ”जेपी आंदोलन को लीड करने और देश में फासीवाद की चूले हिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंडल कमीशन के हीरो को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. miss you so much papa..”

राजद अध्यक्ष व पिता लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिवस पर उनसे मिलने के लिए उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा है कि ”आज आदरणीय पिता जी के जन्मदिवस पर उनकी कही बात याद आ रही है. संघर्ष लंबा होगा, परीक्षा कड़ी होगी. तुम घबराना मत, हमें बिहार के विकास और गरीबों की खुशियों के लिए लड़ना-मरना है. सामाजिक न्याय हमने किया. अब तुम आर्थिक न्याय करना. हमारी खुशियों का त्याग भी हो तो फिक्र नहीं करना.”

लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि ”गरीबों की आवाज, मजलूमों की ताकत, सामाजिक न्याय के प्रबलतम प्रहरी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी को उनकी जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं!”

उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर कहा है कि ”जन्मदिन मुबारक हो पापा. लालू प्रसाद यादव मेरे सुपर बहादुर नायक, मेरी रीढ़. आपको आनेवाले वर्षों में स्वास्थ्य और खुशी की शुभकामनाएं. स्वस्थ और सुरक्षित रहें.”

लालू प्रसाद यादव की तीसरी बेटी चंदा ने ट्वीट कर कहा है कि ”आप बहादुरी, दृढ़ इच्छाशक्ति, स्पष्ट हृदय के प्रतीक हैं. आप दृढ़ता से भरे हुए हैं, जो दुनिया में बहुत कम देखने को मिलता है. जो कभी कोई बात नहीं करता है, वह भीड़ में शामिल होने के लिए कुछ भी नहीं करता है, लेकिन सब कुछ अकेला उठा लेता है. हमें प्रेरणा देनेवाला..”

https://twitter.com/chandayadav22/status/1270787194379067392

लालू यादव की चौथी बेटी रागिनी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”आपकी आत्मा शुद्ध है. आप खुश दिल हैं और आपका साहस और ज्ञान आश्चर्यजनक है. जन्मदिन मुबारक हो पा…”

https://twitter.com/raginiyadav007/status/1270801679827390464

वहीं, पांचवीं बेटी हेमा यादव ने भी ट्वीट कर पिता लालू प्रसाद यादव को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ”आप हमारी दुनिया हो. आप वीरता के प्रतीक हो. दृढ़ इच्छाशक्ति, स्पष्ट हृदय, सबसे अधिक आप दृढ़ता से भरे हुए हैं, जो दुनिया में बहुत ही कम हैं, जो कभी कोई बात नहीं करता, भीड़ में शामिल होने के लिए कुछ भी नहीं करते है, लेकिन सब कुछ अकेले ही उठा लेते हैं. हमें प्रेरित करते रहो पापा…”

छठी बेटी अनुष्का उर्फ धन्नू यादव ने भी पिता को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ”आपके जन्मदिन पर मैं चाहती हूं कि आप वास्तव में एक प्रेरणास्रोत, एक दोस्त और हम सभी के एक शिक्षक हो. जन्मदिन मुबारक हो पापा.”

https://twitter.com/AnushkaDhannu/status/1270810825767268353

लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी ने भी अपने पिता के 73वें जन्मदिन पर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने दीर्घायु होने की कामना करते हुए पुरानी तस्वीरों को साझा करते हुए अपने पापा को याद किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि ”मेरे पापा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन की कामना करते हैं… आप बहुत याद आ रहे हैं पापा… आप मेरे बहादुर हीरो हैं… आपको मेरा सारा प्यार… आपकी छोटी राजकुमारी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें