23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों ने जगह-जगह रोकीं ट्रेनें, भिखना पहाड़ी और सीतामढ़ी में जमकर बवाल

अभ्यर्थियों ने फतुहा, बिहारशरीफ, नवादा, सीतामढ़ी, बक्सर, आरा और मुजफ्फरपुर में ट्रैक पर जोरदार प्रदर्शन किया. इसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन काफी देर तक बाधित रहा.

पटना. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के आरोप में दूसरे दिन मंगलवार को भी अभ्यर्थियों ने राज्य भर में जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने पटना के भीखना पहाड़ी में प्रदर्शन किया. कई घंटे जाम के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. कई लोगों को चोटें भी आयीं. इसके अलावा सचिवालय हॉल्ट के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को आरपीएफ ने खदेड़ कर भगा दिया. फतुहा, बिहारशरीफ, नवादा, सीतामढ़ी, बक्सर, आरा और मुजफ्फरपुर में ट्रैक पर जोरदार प्रदर्शन किया. इसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन काफी देर तक बाधित रहा.

रेल मंत्रालय ने चेतावनी दी…

इधर, रेल मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि पटरियों पर विरोध-प्रदर्शन, ट्रेन सेवा को बाधित करने और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे में नौकरी नहीं मिलेगी. साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई भी होगी. उपद्रव व इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों के वीडियो की विशेष एजेंसियों की मदद से जांच करायी जायेगी. रेल मंत्रालय ने कहा है सभी आरआरबी निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उसने अम्यर्थियों को सलाह दी कि वे गुमराह न हो या ऐसे तत्वों के प्रभाव में आएं, जो अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.

कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं बाधित

ट्रैक बाधित होने के कारण पटना जंक्शन से खुलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस पौने दो घंटे देर से दोपहर सवा दो बजे खुली. वहीं, पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से दोपहर 3:05 बजे खुली. इसके अलावा बिहारशरीफ स्टेशन के आउटर पर राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस अप खड़ी रही. वहीं, दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रस, राजगीर- बख्तियारपुर पैसेंजर, हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के अलावा करीब आधा दर्जन मालगाड़ी ट्रैक जाम रहने की वजह से बाधित रहीं.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी आक्रोशित छात्रों ने ट्रेनें रोकी

इसके वजह से दिल्ली जा रही श्रमजीवी और दिल्ली से आने वाली श्रमजीवी ट्रेन बिहारशरीफ स्टेशन के आउटर पर घंटों रुकी रही. वहीं, बक्सर में अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित किया. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी आक्रोशित छात्रों ने ट्रेनें रोक दीं. सूचना के अनुसार नवादा में भी अभ्यर्थियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की और मेंटेनेंस ट्रेन में आग लगा दी. वहीं, वैशाली में हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस 45 मिनट तक रुकी रही.

Also Read: मिठाई कारोबारी के फ्लैट में डकैती, पत्नी व बेटे को बंधक बनाकर ले गये आठ लाख नकद और पांच लाख के गहने
छात्रों ने सीतामढ़ी में जमकर बवाल काटा

छात्रों ने सीतामढ़ी में जमकर बवाल काटा. पुलिस पर पथराव किया. छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग से इन्कार किया है. आरा में पथराव कर रहे छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. मालूम हो कि सोमवार को इन अध्यर्थियों ने पटना के राजेंद्रनगर और आरा स्टेशन पर हंगामा किया था. इस दौरान तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति सहित पांच ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. दो दर्जन से अधिक ट्रेन बाधित रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें