16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: डीलरशिप देने के नाम पर 24 लाख की ऑनलाइन ठगी, हरियाणा पुलिस ने पत्रकार नगर पुलिस से किया संपर्क

Bihar News पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में पत्रकार नगर की पुलिस को जानकारी दी है कि यहां के कई लोगों का पैसा बिहार के शातिरों ने ठग लिया है.

Bihar News: पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दो साइबर शातिर के बारे में मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने पत्रकार नगर पुलिस से संपर्क किया है. गिरफ्तार मुन्ना और गौतम से संबंधित पूरी जानकारी मांगी है. दरअसल दो माह पूर्व हरियाणा के बड़े कारोबारी को कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर 24 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गयी थी. इस मामले में पीड़ित ने हरियाणा में एफआइआर दर्ज करायी है. पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि दोनों गिरोहों का ब्योरा हरियाणा पुलिस को मुहैया करा दिया गया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर शातिरों के पास से बरामद एटीएम कार्ड में हरियाणा के लोगों का भी ठगी का पैसा मंगवाया गया था. दिल्ली व हरियाणा में कई लोगों के खाते से इसी बैंक की एटीएम से ज्यादातर रकम की निकासी की गयी है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में पत्रकार नगर की पुलिस को जानकारी दी है कि यहां के कई लोगों का पैसा बिहार के शातिरों ने ठग लिया है.

ढाई करोड़ लेकर फरार मामले में पांच लोग होंगे गिरफ्तार

पटना. तीन से अधिक लोगों से 30 करोड़ के करीब ठगी मामले में श्रीयस संकल्प प्रा. लि के निदेशक सहित पांच लोगों को पुलिस अब गिरफ्तार करेगी. मिली जानकारी के अनुसार श्रीयम संकल्प प्रा. लि के निदेशक सहित पांच लोगों ने मिलकर यह ठगी की है और पीड़ित ने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्रीयम संकल्प के राजेंद्र साव, मुकेश कुमार, शंकर और किशोर सहित पांच लोगों पर छह अक्टूबर को दीघा के बमबम कुमार और अन्य पीड़ितों ने एफआइआर कराया था. जांच के बाद मामले को सत्य पाया गया है. इधर पीड़ितों में से बमबम कुमार, स्मिता घोष, सीमा देवी, गीता कुमारी ने एएसपी से इस संबंध में मुलाकात की.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें