पटना. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के तहत बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड पर रूदौली-बड़ागांव-देवराकोट -सोहावल स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस वजह से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी कुछ इस तरह से है.
-
अमृतसर से 07 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलायी जायेगी
-
किशनगंज से 02, 04, 07 और 09 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
अजमेर से 03, 04 और 06 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
-
सूरत से 07 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
-
मुजफ्फरपुर से 02 एवं 09 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
अमृतसर से 01, 03, 05 एवं 08 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
-
उदयपुर सिटी से 03 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
-
अहमदाबाद से 07 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
-
दरभंगा से 03 एवं 10 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
हावड़ा से 01 से 09 अप्रैल, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-
योगनगरी ऋषिकेश से 01 से 09 अप्रैल, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
धनबाद से 01 से 09 अप्रैल, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी.
-
फिरोजपुर से 01 से 09 अप्रैल, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
टाटा से 03 एवं 05 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-
गुवाहाटी से 07 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15635 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
ओखा से 03 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15636 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
-
गांधीधाम से 08 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15667 गांधाीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
कामाख्या से 05 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
-
कोलकाता से 01 से 09 अप्रैल, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
-
कोटा से 02 और 09 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
दिल्ली से 02, 04, 06, 07 और 09 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
भगत की कोठी से 04 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
-
पाटलिपुत्र से 07 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर विशेष गाड़ी गोमतीनगर के स्थान पर अयोध्या कैंट पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
-
गोमतीनगर से 08 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी गोमतीनगर के स्थान पर अयोध्या कैंट से चलायी जायेगी.
Also Read: पटना के अलग-अलग इलाकों में चार सड़क हादसे, बाइक सवार पिता-पुत्री को ट्रक ने कुचला, बेटी की मौत