पटना/दरभंगा. दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए सीइटी-बीएड परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रजिस्ट्रेशन चार अगस्त तक किया जायेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसेलिंग व कॉलेजों/संस्थानों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह ध्यान रखना होगा कि च्वाइस फिलिंग और कॉलेज वरीयता एक बार की प्रक्रिया है. किसी अभ्यर्थी को कोई कॉलेज आवंटित हो गया है, तो उन्हें आगे काउंसेलिंग में शामिल नहीं किया जायेगा.
आरक्षण रोस्टर केवल सरकारी और अंगीभूत काॅलेजों में ही लागू है. अल्पसंख्यक कॉलेजों में 50% सीटें संबंधित अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगी. एक या सभी विश्वविद्यालयों से कम-से- कम पांच कॉलेजों का चयन करना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी एक या सभी विश्वविद्यालयों से अधिकतम 12 कॉलेजों का चयन कर सकते हैं. अल्पसंख्यक आवेदकों को संबंधित अल्पसंख्यक कॉलेजों में से किसी एक विश्वविद्यालय से कम-से-कम एक कॉलेज का चयन करना अनिवार्य होगा. दो वर्षीय सीइटी-बीएड 2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि कॉलेजों/ संस्थानों का आवंटन मेधा, रोस्टर व कॉलेज चुनाव वरीयता के आधार पर होगा.
Also Read: Bihar News: पटना विश्वविद्यालय में कल से होगी काउंसेलिंग, छात्रों को ये डॉक्यूमेंट्स लाना जरूरी
हेल्पलाइन नंबर : 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 इ-मेल : helpdeskcetbed2022@gmail.com
एक नजर
-
कुल सीटें 36850
-
बीएड कॉलेज 337
-
सरकारी कॉलेज 06
-
अंगीभूत कॉलेज 29
-
निजी कॉलेज 302
-
अल्पसंख्यक कॉलेज 20
पटना. होली मिशन स्कूल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि 10वीं के मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल में नि:शुल्क एडमिशन दिया जाये. स्कूल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 95%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 11वीं में नि:शुल्क पढ़ाया जायेगा. स्कूल ने इस तरह के 20 मेधावी विद्यार्थियों के लिये सीट रिजर्व रखा है. वहीं, जिन विद्यार्थियों ने 10वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, उनको एडमिशन फीस पर शत प्रतिशत व ट्यूशन फीस पर 75% की छूट दी जायेगी. ऐसे मेधावी छात्रों के लिए स्कूल ने कुल 30 सीटें सुरक्षित रखी हैं. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों को 10वीं बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, उनको एडमिशन फीस पर शत प्रतिशत व ट्यूशन फीस पर 33% छूट दी जायेगी.