10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मॉडल डीड से जमीन रजिस्ट्री का विरोध करेंगे कातिब, कहा- रोजी-रोटी पर हो जायेगी आफत

बिहार में मॉडल डीड से जमीन रजिस्ट्री का कातिब विरोध करेंगे. इस दौरान संघ ने निर्णय लिया कि 25 जुलाई से मॉडल डीड से होने वाली जमीन रजिस्ट्री का वे लोग एकजुटता दिखाते हुए बहिष्कार करेंगे. जो लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचेंगे, उन्हें भी कातिब सामान्य रजिस्ट्री कराने का सुझाव देंगे.

मुजफ्फरपुर में एक सितंबर से शत-प्रतिशत मॉडल डीड से ही जमीन रजिस्ट्री के नियम को लागू करने के विभागीय फैसले का विरोध शुरू हो गया है. शुक्रवार की शाम मुजफ्फरपुर दस्तावेज नवीस संघ एवं मुद्रांक विक्रेताओं की एक आपात मीटिंग हुई. इस दौरान संघ ने निर्णय लिया कि 25 जुलाई से मॉडल डीड से होने वाली जमीन रजिस्ट्री का वे लोग एकजुटता दिखाते हुए बहिष्कार करेंगे. जो लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचेंगे, उन्हें भी कातिब मॉडल डीड के बजाय स्टांप पेपर लगा सामान्य रजिस्ट्री कराने का सुझाव देंगे.

कातिबों ने कहा, रोजी-रोटी पर हो जायेगी आफत

मीटिंग के दौरान कातिबों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर तरह-तरह का दबाव व प्रलोभन अधिकारी की ओर से दिया जा रहा है. कारण है कि मॉडल डीड से जमीन रजिस्ट्री में मुजफ्फरपुर अगर सफल हो गया. तब स्थानीय अधिकारी को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जा सकता है. कातिबों ने एकजुटता दिखाते हुए इसका पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है. कहा है कि मॉडल डीड से जमीन रजिस्ट्री में अधिकतर मामले में गड़बड़ी होगी. वहीं, ऑफिस में मनमानी भी बढ़ जायेगी. मीटिंग के दौरान मुख्य रूप से सचिव रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष धनंजय कुमार, रामाकांत सिंह, मिथिलेश यादव, जाकिर हुसैन, संजय कुमार सिंह, लालजी, संजय कुमार सिंह, अशोक भगत, श्री नारायण सिंह, अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में कातिब व मुद्रांक विक्रेता मौजूद थे.

Also Read: बिहार में मॉनसून पड़ा कमजोर, अब 28 जुलाई से होगी बारिश, इन जिलों में अगले पांच दिनों तक होगी झमाझम बारिश
अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

इधर, मुजफ्फरपुर नवीस संघ के अध्यक्ष शशि कुमार शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दो साल पहले वे अध्यक्ष चुने गये थे. लेकिन संघ में जिस तरीके से सक्रियता होनी चाहिए, उन्होंने नहीं दिखायी. इस कारण संघ के सदस्यों में नाराजगी देखने को मिली. इस कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा सचिव को पत्र भेज कर दे दिया है. शुक्रवार की शाम हुई मीटिंग में वे शामिल भी नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें