11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में अब 17-18 जुलाई को होगी गैर-बीजेपी दलों की बैठक, सीटों के तालमेल और महाराष्ट्र घटना पर होगी चर्चा

विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बेंगलुरू में 17 और 18 जुलाई को होगी. इससे पहले यह बैठक 13 और 14 जुलाई को होने वाली थी. लेकिन, बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र की बैठक होने के कारण इस दिन को टाल दिया गया है.

पटना. लोकसभा चुनाव 2023 को लेकर पिछले 23 जून को पटना में हुई गैर भाजपा दलों की पहली बैठक के बाद अब दूसरी बैठक बेंगलुरू में 18 जुलाई को होगी. इसके पहले 17 जुलाई को डिनर पर सभी शीर्ष नेता मिलेंगे और अगले दिन की रणनीति तैयार करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने भोपाल में दी है.

बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र की वजह से टली 13-14 जुलाई की बैठक 

इसके पहले एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरू में सभी गैर भाजपा दलों के नेताओं की बैठक होने की जानकारी दी थी, लेकिन 10 से 14 जुलाई तक बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र की बैठक होने के कारण इस दिन को टाल दिया गया है. पटना में हुई बैठक के बाद विपक्षी दल शिमला में अगली बार मिलने का फैसला लिया था, लेकिन किसी कारणवश अब यह बैठक बेंगलुरू में होगी.

सीटों के तालमेल और महाराष्ट्र घटना पर होगी चर्चा

इधर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि वह बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र की राजनीतिक घटना की निंदा की जायेगी और सभी दल मिल कर भाजपा के खिलाफ संघर्ष की घोषणा कर सकेंगे. साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारे जाने पर भी निर्णय ले सकते हैं.

Also Read: नीतीश के जीवन पर आधारित किताब के विमोचन पर बोले लालू- बिहार को हिलने-डुलने नहीं देंगे, BJP का होगा सफाया
23 जून को पटना में हुई थी पहली बैठक 

उल्लेखनीय है कि 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मेजबानी में एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर करीब साढ़े तीन घंटे तक विपक्षी दलों की बैठक चली थी. इस बैठक में 15 पार्टियों के करीब शीर्ष 30 नेताओं ने भाग लिया एकजुट होकर बीजेपी को चुनौती देने का संकल्प लिया था. विपक्षी दलों की अगली बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दो हिस्सों में बंट गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार समेत पार्टी के नौ विधायकों ने पार्टी से अलग होकर महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार इस सरकार में उप मुख्यमंत्री बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें