पटना. अब एक बाइलॉज से देश भर के सभी सहकारिता विभाग में कार्य होना है. इसके लिए केंद्र सरकार ने बिहार को केंद्रीय बाइलॉज उपलब्ध करा दिया है. बिहार केंद्र के बाइलॉज को पूरी तरह से अपनायेगा. इसमें सिर्फ केंद्रीय नियमों के तहत मिलने वाले आरक्षण में बिहार बदलाव करेगा. इसके लिए बिहार सहकारिता विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है.
कोटिवार आरक्षण के तहत बिहार के पैक्स संचालित होंगे
बताया जा रहा है कि बिहार में मिल रहे कोटिवार आरक्षण के तहत बिहार के पैक्स संचालित होंगे. केंद्र में सभी पिछड़ी जाति को एक वर्ग में रखा जाता है. बिहार में अतिपिछड़ी, पिछड़ी, एससी-एसटी के लिए निर्धारित नियमों के तहत समितियों में आरक्षण मिलेंगे. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. अभी इसमें कई दौर की बैठक होेनी है. इसके बाद ही यह तय होगा. अंतिम रूप से बदलाव कर इसकी स्वीकृति के लिए कैबिनेट में भेजा जायेगा.
तीन तरह की समितियां कार्य करती हैं
तीन तरह की समितियां कार्य करती हैं. इसमें प्राथमिक समिति में 13, केंद्रीय में 15 व स्टेट लेबल पर 17 सदस्यीय होती है. इन्हीं तीनों स्तरीय समिति में केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित आरक्षण नियमों में सरकार बदलाव करेगी. पदेन पदों को छोड़कर शेष पदों पर आरक्षण की रूपरेखा बनायी जा रही है.