पटना. दीघा थाना क्षेत्र के मखदूमपुर बगीचा स्थित उर्मिल कुंज के फर्स्ट फ्लोर पर पालीगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार की पत्नी 36 वर्षीय पुष्प लता उर्फ गुड़िया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. इस घटना के बाद अपार्टमेंट के लोगों में हड़कंप मच गयी. मृतका के पति का आरोप था कि पारिवारिक कलह के चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जान दी है.
मृतका के भाई रितेश का आरोप है कि उसकी बहन की उसके पति ने ही हत्या की है. मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी. दीघा थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह स्पष्ट होगी. फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुष्प लता के पति संजीव पालीगंज प्रखंड में कार्यक्रम पदाधिकारी हैं. पिछले 6 माह से वह दीघा के मखदुमपुर बगीचा में एक किराये के मकान में रह रहे थे. पिछले एक साल से उनका पत्नी से अनबन चल रहा था. रविवार की दोपहर में भाई को सूचना मिली कि उनकी बहन की मौत हो गयी है. जब वह बहन के घर पहुंचे तो पति मौके से फरार थे. बहन का शव फर्श पर पड़ा था. दीघा थाने पहुंचे भाई का आरोप था कि बहन के गले और पीठ पर पिटायी का निशान था.
Also Read: पटना में IIT की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, कमरे से उठ रही बदबू से हुआ शक, शरीर पर थे जलने के निशान
मृतका दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी की ही रहनेवाली थी. भाई रितेश कुमार के मुताबिक उसकी शादी 11 साल पूर्व जमुई झाझा निवासी संजीव कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद पुष्प लता ने एक बेटे कुशाग्र कश्यप को जन्म दिया जो इस समय नौ साल का है. गले में कोई फंदा नहीं था. ऐसे में आत्महत्या करने का सवाल ही नहीं बनता. पिटायी कर उसकी हत्या की गयी है जबकि मृतका का पति मायके वालों के आरोपों को खारिज करता रहा.