24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के पार्कों में होगी वाई-फाई की सुविधा, 22 जगहों पर लगेंगे फाउंटेन, 2342 करोड़ का बजट मंजूर

पटना के पार्क और कुछ सार्वजनिक स्थलों पर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वाइ-फाइ सुविधा का विकास किया जायेगा. इसके लिए पांच करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पांच करोड़ रुपये से शहर की 22 जगहों पर फव्वारा लगाया जायेगा.

पटना. मौर्या लोक मुख्यालय में आयोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2432 करोड़ का संशोधित बजट प्रस्तुत किया गया. इस पर विचार के बाद नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी ने बजट को स्वीकृति दे दी. इस बजट में अलग-अलग मदों में बुडको को दी जाने वाली लगभग 550 करोड़ की राशि भी शामिल है, जिसे खर्च करने के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार नगर निगम को नहीं होगा.

आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर

बजट में आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर है. इसमें पक्की नली गली योजना, जीर्ण-शीर्ण सड़कों का पुनर्निमाण, झोपड़पट्टी के विकास आदि पर भी बल दिया गया है. इसके साथ ही पार्क और शहर के कुछ सार्वजनिक स्थलों पर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वाइ-फाइ सुविधा का विकास किया जायेगा. इसके लिए पांच करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पांच करोड़ रुपये से शहर की 22 जगहों पर फव्वारा लगाया जायेगा.

निगम बोर्ड के सामने 25 मार्च को प्रस्तुत होगा बजट 

बैठक में मेयर सीता साहू और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के साथ डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, इंद्रदीप चंद्रवंशी और डॉ आशीष सिन्हा समेत स्टैंडिंग कमेटी के सभी सात सदस्य शामिल थे. स्वीकृति मिलने के बाद अब यह बजट 25 मार्च को होटल लेमन ट्री में निगम बोर्ड के सामने प्रस्तुत होगा. इस अवसर पर नगर निगम से जुड़े विभिन्न स्टेक होल्डर भी वहां उपस्थित होंगे.

2154 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का अनुमान

पटना नगर निगम ने आने वाले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2154 करोड़ राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया है. पूंजीगत प्राप्ति 1421 करोड़ और राजस्व प्राप्ति 732 करोड़ रहने का अनुमान है .

स्थापना पर खर्च होंगे 283 करोड़

खर्च के प्रमुख मदों में 283 करोड़ का स्थापना व्यय होगा, जबकि प्रशासनिक व्यय 26 करोड़ रहने का अनुमान है. ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस पर 321 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्यक्रम व्यय 69 करोड़ होंगे. इस मद में सबके लिए घर, एनुएलम, स्वच्छता सर्वेक्षण, कौशल विकास का प्रशिक्षण व ट्रेनिंग और छठ जैसे महापर्व पर खर्च होनेवाली राशि होगी.

कला के विकास पर छह करोड़ होंगे खर्च

बजट में नगर निगम ने कला के विकास पर छह करोड़ की राशि खर्च करने की बता कही है. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि इससे कलाकारों और रंगकर्मियों को प्राेत्साहित किया जायेगा .

फव्वारा निर्माण के लिए एनओसी

बजट में मेयर की घोषणाओं के अनुरूप पटना को फव्वारों का शहर बनाने के लिए पांच करोड़ की राशि देने का प्रावधान है. इस राशि का इस्तेमाल 22 जगह जहां पथ निर्माण विभाग ने एनओसी दे दिया है, वहां फव्वारा लगाने पर किया जायेगा. आशीष सिन्हा ने बताया कि कदमकुआं में बुद्धमूर्ति के पास बन रहा फव्वारा बन कर तैयार हो गया है और अगले माह मेयर के द्वारा इसका लोकार्पण किया जायेगा .

स्मार्ट क्लासेज पर खर्च होंगे दो करोड़

नगर निगम अपने प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज के विकास पर दो करोड़ रुपये खर्च करेगा. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि इस राशि से पायलट प्रोजेक्ट के अधीन पांच-10 स्कूलों में यह सुविधा विकसित की जायेगी. इससे छात्राें को आकर्षक ढंग से विषय वस्तु को समझाया जा सकेगा.

Also Read: बिहार में SC-ST एक्ट के 48236 मामले लंबित, जनवरी में सिर्फ 18 कांडों में सजा, 865 का हो रहा स्पीडी ट्रायल
इ-लर्निंग के विकास के लिए दिये जायेंगे पांच करोड़

इ-लर्निंग के विकास के लिए पांच करोड़ दिये जायेंगे. इसके अंतर्गत सामुदायिक भवनों में इ-लाइब्रेरी खोली जायेगी, जहां जाकर कोई भी बच्चा इंटरनेट पर उपलब्ध ज्ञान प्राप्त कर सकेगा. कलेक्टेरिएट घाट, गांधी घाट और राजाघाट के सामुदायिक भवनों का भी इ-लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें