17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद खेमे में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की जल्द वापसी की उम्मीद, पटना में भव्य स्वागत करने की तैयारी

Bihar Political News: लालू प्रसाद को कुछ हफ्ते पहले कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था. अब वे दवाओं के बाद धीरे-धीरे ठीक हो रहे है. लालू प्रसाद यादव फिरहाल डॉक्टरों की निगरानी में है. यही कारण है कि 74 वर्षीय लालू प्रसाद अभी भी यात्रा करने की स्थिति में नहीं है.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक या दो दिन में पटना आने की संभावना है. लालू प्रसाद यादव को पांचवे चारा घोटाला मामले में हाल ही में जमानत मिली है. लालू प्रसाद यादव फिरहाल दिल्ली के एम्स में भर्ती है. वे अभी भी विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे है. लालू प्रसाद यादव डॉक्टरों से मंजूरी मिलने के बाद ही यात्रा कर सकेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद को कुछ हफ्ते पहले कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था. अब वे दवाओं के बाद धीरे-धीरे ठीक हो रहे है. लालू प्रसाद यादव फिरहाल डॉक्टरों की निगरानी में है. यही कारण है कि 74 वर्षीय लालू प्रसाद अभी भी यात्रा करने की स्थिति में नहीं है.

एम्स से डिस्चार्ज के बाद पटना लौटेंगे लालू प्रसाद यादव 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के अनुसार उनके पिता का इलाज अभी एम्स में चल रहा है. एम्स से कब उन्हें छुट्टी मिलेगी, ये डॉक्टरों पर निर्भर करता है. अस्पताल से जब वह बाहर आएंगे तो उनके पटना लौटने की योजना बनाई जाएगी. राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा कि पिता जी के डिस्चार्ज पर डॉक्टर तय करेंगे. बता दें कि बता दें कि पांचवे चारा घोटाला मामले में मिली जमानत के बाद ऐसी अटकलें थीं कि लालू यादल पटना लौट सकते हैं.

पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जल्द वापसी की उम्मीद

पटना में राजद खेमें में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जल्द वापसी की उम्मीद को लेकर उत्साह है. पार्टी नेता पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. राजद नेताओं का मानना है कि तेज प्रताप यादव के बगावती तेवर और मां राबड़ी देवी के आवास में उनके शिफ्ट होने समेत राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए लालू प्रसाद के आगमान का खास माना जा रहा है. तेजस्‍वी यादव की ओर से आयोजित दावत ए इफ्तार के बाद तेज प्रताप यादव के बयान ने सियासी घमासान बचा दिया था. तेज प्रताप ने दावा किया था कि लालू जी के बाहर आने पर बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव दिखेगा. उस दिन ही तेज प्रताप विवादों के घेरे में भी आ गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें