14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : छठ पर घर जाने की जद्दोजहद, किराया देने के बाद भी नहीं मिल रही सीट, बसों में ठूंस कर जा रहे यात्री

पटना के बैरिया बस स्टैंड पर यात्रियों के पहुंचने पर बस में सीट देने की बात कह कर यात्रियों को बैठा लिया जाता है. लंबी दूरी की बसें रात में खुलती हैं. बस में खाली सीट देख कर बाहर से आनेवाले उनके झांसे में आकर बैठ जाते हैं. उससे पूरा किराया ले लिया जाता है.

छठ महापर्व पर लोगों को पटना पहुंचने या फिर पटना से किसी अन्य जिला जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. ट्रेन में जगह नहीं होने के कारण प्रवासी मजदूर बस पर सवार होकर आ रहे हैं. सैकड़ों के संख्या में देश के दूसरे शहरों से पटना आ रहे प्रवासी मजदूरों को बस में भी जगह नहीं मिल रही. मजदूरों को या तो बसों की छत पर या फिर दोगुना किराया दे कर आना पर रहा है.

नहीं मिल रही बसों में जगह 

दूसरे राज्य से बिहार आने में तो लोगों को मुश्किलों का सामना करना ही पर रहा है. लेकिन पटना से बिहार के अन्य जिलों में जाने के लिए भी बसों में जगह नहीं मिल रही है. छठ पर्व पर आने वाले की भीड़ को लेकर बस संचालक यात्रियों से मनमानी कर रहे हैं. कई जिलों के लिए तो पटना से बस भी उपलब्ध नहीं है. अगर बस मिल भी रही है तो यात्रियों से पूरा किराया लिया जा रहा और फिर बस में बेंच पर बैठा कर उन्हें भेजा जा रहा है.

Also Read: Indian Railways : त्योहार को लेकर 21 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा, शुरू हुई बुकिंग
बेंच पर बैठ का यात्रा करने को मजबूर यात्री 

पटना के बैरिया बस स्टैंड पर यात्रियों के पहुंचने पर बस में सीट देने की बात कह कर यात्रियों को बैठा लिया जाता है. लंबी दूरी की बसें रात में खुलती हैं. बस में खाली सीट देख कर बाहर से आने वाले उनके झांसे में आकर बैठ जाते हैं. उससे पूरा किराया ले लिया जाता है. रात में बस में पहले से बुकिंग करा चुके यात्रियों के पहुंचने पर दिन में बैठे यात्रियों को उठा दिया जाता है. बाद में उन्हें बेंच पर बैठा कर भेजा जाता है. यात्रियों के बीच बहस होना आम बात है. जिला प्रशासन की ओर से कोई देखने वाला नहीं है. छठ पर जाने की जल्दी बाजी में यात्री मन मसोस कर रह जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें