19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pathan Controversy: भाजपा MLA बचौल ने अमिताभ बच्चन को बताया मानसिक रूप से बीमार, जोड़े दाऊद से तार

भाजपा के फायरब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पठान फिल्म के बहाने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अमिताभ बच्चन आयु के साथ मानसिक रूप से बीमार हो गये हैं. इन लोगों का तार दाउद से जुड़ा हुआ है.

पटना. भाजपा के फायरब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पठान फिल्म के बहाने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अमिताभ बच्चन आयु के साथ मानसिक रूप से बीमार हो गये हैं. इन लोगों का तार दाउद से जुड़ा हुआ है. इसलिए ऐसा बयान देते रहते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बचौल अमिताभ बच्चन की ओर से इस फिल्म के बचाव को लेकर दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन भी सेकुलर बनने के कारण में ऐसा बयान दे रहे हैं. सनातन संस्कृति को कमजोर करने को लेकर बॉलीवुड के तरफ से यह घृणित प्रयास किया जा रहा है. खान गैंग का पूरजोर तरीके से विरोध करना है.

पठान को लेकर भी भाजपा-जदयू आमने सामने

इधर, जहरीली शराब कांड पर एक दूसरे से उलझे भाजपा और जदयू के नेता अब पठान के मसले पर एक दूसरे के सामने आ गये हैं. एक ओर जहां जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पठान का विरोध बिल्कुल गलत है. कोई भी कलर किसी के लिए टैग नहीं है कि वो ही उस कलर को यूज कर सकता है. कलर पर किसी का कोई कॉपीराइट नहीं है. वहीं भाजपा के फायरब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि ‘भगवा रंग’ भारतीय सनातन संस्कृति का एक पहचान है. सनातन संस्कृति को कमजोर करने को लेकर बॉलीवुड के तरफ से यह घृणित प्रयास किया जा रहा है.

पूरे देश से बायकॉट करने की मांग

पठान फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ को लेकर बचौल ने कहा कि, भगवान भास्कर का उदय भगवा रूप में होता है, अग्नि का रूप है भगवा. भगवा का मतलब त्याग होता है. भगवा का अर्थ तप होता है. लेकिन, आज भगवा को ‘बेशरम रंग’ कहा गया है. इतना ही नहीं इस गाने में इस रंग में अश्लिलता के रूप में दिखया गया है. इसलिए हमलोग इसका विरोध करते हैं. इसके साथ ही हम पूरे देश से बायकॉट करने की मांग करते हैं. इसके साथ ही हमलोग बिहार सरकार से भी इस पर रोक की मांग करते हैं. बचौल ने कहा कि बिहार में जहां भी यह मूवी लगाई जाएगी, वहां भाजपा के लोग उसका विरोध करेंगे.

कलर पर किसी का कोई कॉपीराइट नहीं

दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पठान का विरोध बिल्कुल गलत है. कोई भी कल किसी के लिए टैग नहीं है कि वो ही उस कलर को यूज कर सकता है. कलर पर किसी का कोई कॉपीराइट नहीं है. सभी लोग विभिन्न रंग के कलर पहनते हैं. कभी नीला पहनते तो कभी भगवा पहनते हैं. इसे लेकर विवाद कर रहे कि भगवा रंग पहना है. अगर नायिका कोई दूसरा रंग पहनकर अगर एक्ट करती तो लोग रिएक्ट नहीं करते. मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को फालतु मुद्दा चाहिए. इसलिए वो इस तरह की बातों पर विवाद करते हैं.

मुजफ्फरपुर के कोर्ट में परिवाद दायर

अन्य राज्यों की तरह ही बिहार में भी पठान फिल्म का भाजपा की ओर से विरोध किया जा रहा. राजनीतिक नेताओं से लेकर हिंदू संगठन तक सभी इस गाने का विरोध कर रहे हैं. सभी का कहना है कि भगवा रंग आस्था का प्रतीक है इसलिए इस तरह के कपड़े पहनकर ‘बेशर्म रंग’ पर डांस करना कबूल नहीं किया जाएगा. मुजफ्फरपुर के कोर्ट में शाहरुख और दीपिका के खिलाफ परिवार भी दायर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें