13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने तय की बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की फीस, जानिए अब देने होंगे कितने रुपये

विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा कि पीपीयू अन्य कोर्स के फीस में भी एकरूपता लाये. सामान्य कोर्स में भी सभी कॉलेजों का फीस अलग-अलग है. इसके साथ विभिन्न वोकेशन कोर्स की फीस में भी एकरूपता नहीं है. छात्र संगठनों ने कहा कि निजी कॉलेजों पर सख्ती की जरूरत है.

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में संचालित सेल्फ फाइनांस के तहत बीकॉम की फीस तय कर दी गयी है. अब बीकॉम करने के लिए स्टूडेंट्स को तीन साल में 52,805 रुपये देने होंगे. फर्स्ट इयर में 20,175 रुपये, सेकेंड इयर में 15,815 रुपये व थर्ड इयर में स्टूडेंट्स को 16,815 रुपये फीस देनी होगी.

फीस निर्धारण के लिए बनाई गयी थी समिति

फीस निर्धारण के लिए पीपीयू ने समिति बनायी थी, जिसमें एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी शाही व कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय शामिल थे. समिति की बैठक चार जनवरी को हुई थी, जिसमें फीस का निर्धारण कर यूनिवर्सिटी को भेज दिया गया है.

अन्य कोर्स में फीस निर्धारण की हो रही मांग

विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा कि पीपीयू अन्य कोर्स के फीस में भी एकरूपता लाये. सामान्य कोर्स में भी सभी कॉलेजों का फीस अलग-अलग है. इसके साथ विभिन्न वोकेशन कोर्स की फीस में भी एकरूपता नहीं है. छात्र संगठनों ने कहा कि निजी कॉलेजों पर सख्ती की जरूरत है. निजी कॉलेज यूनिवर्सिटी के फीस स्ट्रक्चर को पूरा नहीं कर रहे हैं. निजी कॉलेजों के लिए भी यूनिवर्सिटी फीस निर्धारण करे. निजी कॉलेज बीबीए, बीसीए, बीएससी आइटी व अन्य कोर्स में मनमानी फीस वसूल रहे हैं.

स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के कारण बढ़ी फीस

स्टूडेंट्स ने निजी कॉलेजों पर आरोप लगया है कि स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के लागू होने से विभिन्न कोर्सो की फीस निजी कॉलेजों ने बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख तक स्टूडेंट्स को लोन मिलता है. इसे देखते हुए बहुत सारे कॉलेजों ने फीस अपने अनुसार ही बढ़ा दी है.

Also Read: PPU ने दो कॉलेजों को स्थायी व 17 को दी अस्थाई मान्यता, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिए कई अहम फैसले

चार रुपये तक बढ़ाई गयी है फीस

छात्रों का कहना है कि कॉलेजों ने कई विषयों के फीस को बढ़ा कर चार लाख रुपये कर दिया है. स्टूडेंट्स ने कहा कि इसे देखते हुए सरकार हर सब्जेक्ट के लिए फीस निर्धारित करे. स्टूडेंट्स ने कहा कि निजी कॉलेजों के फीस पर अंकुश लगाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें