15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने नियमित किया पीजी सत्र, परीक्षा खत्म होने के 10 दिन बाद ही जारी किया रिजल्ट

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने पीजी चौथे सेमेस्टर का परिणाम भी जारी कर दिया. इन अभ्यर्थियों की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह तक आयोजित हुई थी. इसके साथ ही तृतीय सेमेस्टर का परिणाम भी इस माह के अंत तक जारी कर दिया जायेगा.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने अपने पीजी सत्र को नियमित कर लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी सत्र 2020-22 के विलंब चल रहे सत्र को इसी माह आयोजित कर 10 दिनों में परिणाम जारी कर सत्र को नियमित कर लिया. अब विश्वविद्यालय के सभी स्नातक व पीजी के नियमित व व्यावसायिक कोर्स के सत्र नियमित चल रहे हैं.

जारी हुआ पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परिणाम

कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद बुधवार की देर शाम पीजी चौथे सेमेस्टर का परिणाम भी जारी कर दिया. इन अभ्यर्थियों की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह तक आयोजित हुई थी. इसके साथ ही तृतीय सेमेस्टर का परिणाम भी इस माह के अंत तक जारी कर दिया जायेगा. इसके लिए केंद्रीयकृत मूल्यांकन तेजी से चल रहा है.

20 अप्रैल से होंगी स्नातक की परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक पार्ट वन नियमित कोर्स की परीक्षा 20 अप्रैल से दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इसमें ऑनर्स विषयों की परीक्षा 27 अप्रैल तक होगी, जबकि सब्सिडियरी विषय की परीक्षा दो से 17 मई तक होगी. स्नातक पार्ट टू नियमित कोर्स की परीक्षा नौ मई से दो पालियों में होगी. ऑनर्स विषय की परीक्षा 13 मई तक होगी. सब्सिडियरी विषय की परीक्षा 16 मई से 24 मई तक होगी.

स्नातक पार्ट थ्री नियमित कोर्स की परीक्षा 24 अप्रैल से छह मई तक दो पालियों में होगी. व्यावसायिक कोर्स पार्ट वन की परीक्षा 20 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी. व्यावसायिक कोर्स पार्ट टू की परीक्षा नौ से 23 मई तक होगी. व्यावसायिक कोर्स पार्ट थ्री की परीक्षा 24 अप्रैल से 06 मई तक होगी. सभी परीक्षाओं के कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिये गये हैं. सभी परीक्षाओं को लेकर परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें