19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अकाउंटेंट पर भरोसा करना पड़ गया भारी, लग गयी 4.09 करोड़ की चपत, GST की टीम पहुंची तो पता चला मामला

पटना में एक अकाउंटेंट ने गलत जानकारी देते हुए पेंट के काराेबारी परमात्मा यादव व सुधीर कुमार के प्रतिष्ठान की बिक्री का बिल चार करोड़ नौ लाख रुपये अधिक का बना दिया. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब सीजीएसटी के अधिकारी उन दोनों कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में जांच करने पहुंच गये.

पटना में एक अकाउंटेंट ने गलत जानकारी देते हुए पेंट के काराेबारी परमात्मा यादव व सुधीर कुमार के प्रतिष्ठान की बिक्री का बिल चार करोड़ नौ लाख रुपये अधिक का बना दिया. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब सीजीएसटी के अधिकारी उन दोनों कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में जांच करने पहुंच गये. इसके बाद कारोबारियों को अपने अकाउंटेंट नरेंद्र झा की कारगुजारी का पता चला. इसके बाद परमात्मा ने शास्त्रीनगर थाने में नरेंद्र झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. नरेंद्र मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले हैं. हालांकि, पटना में अनिसाबाद में रहते हैं.

Also Read: पटना के सबसे पुराने बांकीपुर क्लब में GST की रेड, 10 करोड़ के टैक्स चोरी का आरोप

शिवशक्ति हार्डवेयर के नाम से है परमात्मा की दुकान

पटेल नगर रोड नंबर एक में परमात्मा की पेंट की दुकान शिवशक्ति हार्डवेयर के नाम से है, जबकि सुधीर कुमार की न्यू जनता हार्डवेयर नाम से दुकान पटेल नगर डाॅ बी भट्टाचार्य राेड में है. परमात्मा ने शास्त्रीनगर थाने में दी गयी शिकायत में बताया है कि नरेंद्र झा ने 2019 से 2023 तक के बीच में 2.55 कराेड़ का गलत बिल बना दिया. साथ ही सुधीर की दुकान का 1.54 कराेड़ का गलत बिल बना दिया. नरेंद्र ने उनके जीएसटी नंबर पर अपना माेबाइल नंबर, इमेल आइडी डाल दिया था और उसका इस्तेमाल कर गलत बिल बना रहा था. परमात्मा ने यह भी जानकारी दी है कि सीजीएसटी की टीम के समक्ष भी अकाउंटेंट नरेंद्र झा ने गलती बिल बनाये जाने की बात को स्वीकार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें