21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना और गया एयरपोर्ट को हाइटेक तकनीक से किया जा रहा लैस, हो सकेगी सेफ लैंडिंग और टेक ऑफ

आइएमडी पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के मुताबिक पटना और गया हवाई अड्डे के रनवे के दोनों तरफ की हवा की गति और दिशा जानने के लिए हाइ टेक उपकरण इंस्टॉल करने का काम शुरू हो गया है.

पटना और गया एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों की सुरक्षित और सटीक लैंडिंग के लिए हाइटेक और उच्च क्षमता वाले तकनीकी उपकरण इंस्टॉल करने का काम शुरू हो गया है. यह वह उपकरण हैं , जिनकी सहायता से पायलट को हवाई पट्टी पर सतह से 10 मीटर (30 फुट) की ऊंचाई तक हवा की गति और दिशा का पता चल सकेगा. इस जानकारी के आधार पर पायलट हवाई पट्टी पर विमान को उतारने के दौरान न केवल वह सटीक ब्रेक लगा सकेगा, बल्कि सही डाइरेक्शन में विमान भी उतार सकेगा. इसी तरह इस नई तकनीक से पायलट को टेक ऑफ करने में भी मदद मिलेगी.

हाइ टेक उपकरण इंस्टॉल करने का काम शुरू हो गया है

आइएमडी पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के मुताबिक पटना और गया हवाई अड्डे के रनवे के दोनों तरफ की हवा की गति और दिशा जानने के लिए हाइ टेक उपकरण इंस्टॉल करने का काम शुरू हो गया है. सिन्हा के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के मुताबिक अभी इस तरह की सुविधा बिहार के पटना और गया के हवाई अड्डों पर नहीं थी. सुरक्षित लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए यह जरूरी था. एक अरसे से इन सुविधाओं की मांग की जा रही थी. लेकिन अब जा कर यह मांग पूरी हो रही है.

Also Read: पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई जानें में अब होगी सुविधा, विभिन्न शहरों के लिए शुरू की गई नई फ्लाइट सेवा

हाइ टेक मशीनें देंगी विजिबिलिटी की जानकारी

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डे के पास विजिबिलिटी की जानकारी हाइ टेक मशीनें देंगी. अभी तक इन दोनों हवाई अड्डों पर आइएमडी यह जानकारी मैन्युअल दिया करता था. इसके लिए उसे 24 घंटे अपने अधिकारी तैनात करने पड़ते थे. विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ में इस सुविधा से और आसानी हो जायेगी. इस तरह बिहार के यह दोनों हवाई अड्डों पर अंतर राष्ट्रीय पैरामीटर का पालन शुरू हो जायेगा. फिलहाल पटना और गया आने वाले विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और टेक ऑफ की मांग पूरी होने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें