पटना का अटल पथ आम लोगों के लिए एक सौगात के रुप में सरकार के तरफ से दिया गया. आर ब्लॉक से दीघा तक जाने वाले अटल पथ पर दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है. शहर की सबसे शानदार सड़क अब हादसों की सड़क बनती जा रही है. रविवार की रात को सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर की जान सड़क दुर्घटना का शिकार होने पर चली गयी.
पटना के अटल पथ पर गाड़ियां तेज रफ्तार में बिना किसी बाधा के दौड़ती हैं. राजधानी के अंदर की जाम से मुक्ति पाकर लोग बेहद कम समय में अटल पथ की मदद से यात्रा करते हैं. लेकिन आए दिन अटल पथ पर दुर्घटनाएं होती है. जिसका समाधान नहीं निकाला गया तो यह बताना मुश्किल होता जाएगा कि सफर में किसके साथ मौत भी यात्रा कर रही है.
अटल पथ पर अधिकतर गाड़ियां तेज रफ्तार में ही चलती है. 120 किमी प्रति घंटा तक चलने वाली गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए यहां ना तो पुलिस है और ना ही स्पीडो मीटर. हाल में ही असिस्टेंट कमिश्नर जिस अनियंत्रित कार की चपेट में आए उसकी रफ्तार 100 से अधिक थी. इस सड़क पर लापरवाही की कई चीजें सामने ही दिखती है. अक्सर बाइकर्स बीच सड़क पर देर शाम स्टंट करते हैं, सेल्फी और वीडियो शूट कराते हैं. लेकिन उन्हें रोकने या टोकने के लिए कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहते.
पटना एसएसपी की मानें तो यहां पुलिस गश्त करती रहती है. लेकिन हकीकत को जानें तो पुलिस केवल खानापुर्ती के लिए कभी-कभी एक छोर पर गाड़ी खड़ी करके अपनी धुन में मग्न दिखते हैं. वहीं लोग भी बीच सड़क से ही पार करते दिखते हैं. सड़क की रेलिंग को भी पार करने में हिचक नहीं होती. वहीं अटल पथ अब गाड़ी सीखने और सुबह- शाम लोगों के व्यायाम करने की भी जगह बन चुका है जो खतरों से भरा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan