पटना में एक निर्दयी शिक्षक ने 5 साल के एक छात्र को जरा सी बात पर बेरहमी से पीटा. शिक्षक के पीटने की वजह से छात्र बेहोश हो गया. शिक्षक ने कोचिंग क्लास में पढ़ाई नहीं करने के कारण बच्चे को डंडे से मारा लेकिन जब डंडा टूट गया तो फिर उसे पलट कर दूसरी तरफ से मारा. इसके बाद शिक्षक ने लात घुसे भी बरसाए. पिटाई से बच्चा जमीन पर गिर गया लेकिन टीचर का दिल नहीं पसीजा और वह लगातार पीटता रहा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
मामला पटना स्थित धनरुआ के वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग संस्थान का है. जहां बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय व सैनिक स्कूल जैसे स्कूलों में एडमिशन की तैयारी करवाई जाती है. यहीं शिक्षक ने मासूम बच्चे को मिन्नतें करने के बाद भी पीटा. ग्रामीणों को जब इस बात की खबर लगी तो वह कोचिंग संस्थान पहुंचे और कोचिंग के शिक्षक छोटू की भी जमकर धुनाई कर दी. फिलहाल बच्चे का इलाज कराया जा रहा है.
कोचिंग के संचालक ने बताया कि शिक्षक छोटू को बीपी की समस्या है. उन्होंने बीपी हाई होने के कारण बच्चे को इस कदर बेहरमी से पीटा. धनरूआ के जया पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विकास कुमार ने कहा कि छोटू नामक शिक्षक हमारे कोचिंग संस्थान में पढ़ाते हैं. उनको ब्लड प्रेशर की बीमारी है लेकिन उन्होंने जो किया है वो बहुत ही गलत है. पिटाई करने वाले शिक्षक को कोचिंग से बाहर कर दिया गया है. बच्चे का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है.
Also Read: बिहार में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को, कराई जाएगी वीडियोग्राफी
धनरूआ थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया की उन्हें वायरल वीडियो की सूचना मिली है. जांच करने पर पाया गया की वीडियो शनिवार की है. जहां कोचिंग में बच्चे की पिटाई की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी शिक्षक कोचिंग छोड़कर फरार हो गया है.